ETV Bharat / entertainment

South Bold Actresses : केवल एक्टिंग नहीं बेबाकी में भी आगे हैं साउथ की ये सुंदरियां, बोल्ड है इमेज - टॉलीवुड ताजा खबर

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक-एक एक्ट्रेस न केवल खूबसूरती, एक्टिंग बल्किं बेबाकी में भी आगे हैं और मुखर होकर अपनी राय किसी भी मुद्दे पर रखती हैं. साई पल्लवी से सामंथा रुथ प्रभु तक यहां देखिए साउथ की बोल्ड एक्ट्रेसेज की लिस्ट और उनके बयान.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 11:07 PM IST

हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी दबंग एक्ट्रेसेज भरी पड़ी हैं. यह वही सुंदरियां हैं जो कि अपनी फिल्मों तक ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया से बाहर भी एक्टिव हैं और किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखती हैं. इस लिस्ट में एक या दो नाम नहीं है...सामंथा रुथ प्रभु हों या साईं पल्लवी इनका नाम भी बेबाकी वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है. विवादास्पद बयानबाजी की वजह से इन साउथ अभिनेत्रियों को कई बार विरोध का सामना भी करना पड़ा है.

साईं पल्लवी
एक्ट्रेस साई पल्लवी हाल ही में कश्मीरी पंडितों को लेकर दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में छाईं थीं. उन्होंने कहा, 'कश्मीर फाइल्स देखने के बाद मैं परेशान हो गई थी और मैं कभी भी इस तरह की त्रासदी नरसंहार को एक मॉब लिंचिंग की घटना के साथ जो कोविड के समय में हुई थी उससे जोड़कर देखती हूं. मुझे वह वीडियो याद है. उनके इस बयान के बाद जमकर होहल्ला मचा और साईं ने सफाई भी दी थी कि 'मैं अपने दिल की बात कहने से पहले दो बार सोचूंगी क्योंकि मुझे चिंता है कि मेरी शब्दों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है. उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया.

नयनतारा
अभिनेत्री नयनतारा ने खुले तौर पर व्यक्त किया था कि उन्हें फिल्म गजनी साइन करने का पछतावा है. उसने कहा था, 'मुझे लगता है कि गजनी करना मेरे करियर की सबसे बड़ी गलती है. फिल्म साइन करते वक्त मुझे अपने रोल के लिए नरेशन मिला लेकिन वो वादे के मुताबिक नहीं निकला. मैंने ठगा हुआ महसूस किया. मेरा किरदार जैसा था उससे काफी अलग था
सुनाया. तब से, मैंने स्क्रिप्ट को ठीक से सुनने के लिए सचेत हूं.

सामंथा रुथ प्रभु
2014 में सामंथा ने नेनोक्कादीन के पोस्टर को पटक दिया था जिसमें महेश बाबू को टहलते हुए देखा गया था. बीच पर और कृति सैनन को देख रहा था जो अपने चौकों पर उनका पीछा कर रही थी. महेश बाबू ने सामंथा से नाराजगी जताते हुए बड़ी बात कही थी, जब उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर बड़ा बयान दिया था. महेश बाबू ने कहा कि समंथा मुझे और मेरी पत्नी नम्रता को जानती हैं. अगर उसे पोस्टर के बारे में कुछ भी गलत लगता है तो वह कर सकती है. वह गई और अपने विचारों को ऑनलाइन पोस्ट किया. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था.
कम से कम वह हमसे बात करने की कोशिश कर सकती थी. इसके बाद से दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए.

यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap Recalls : जब अनुराग कश्यप की बीवी ने घर से धक्का मार दिखाया था बाहर का रास्ता, ये हुई थी फिल्म मेकर की हालत

हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी दबंग एक्ट्रेसेज भरी पड़ी हैं. यह वही सुंदरियां हैं जो कि अपनी फिल्मों तक ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया से बाहर भी एक्टिव हैं और किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखती हैं. इस लिस्ट में एक या दो नाम नहीं है...सामंथा रुथ प्रभु हों या साईं पल्लवी इनका नाम भी बेबाकी वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है. विवादास्पद बयानबाजी की वजह से इन साउथ अभिनेत्रियों को कई बार विरोध का सामना भी करना पड़ा है.

साईं पल्लवी
एक्ट्रेस साई पल्लवी हाल ही में कश्मीरी पंडितों को लेकर दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में छाईं थीं. उन्होंने कहा, 'कश्मीर फाइल्स देखने के बाद मैं परेशान हो गई थी और मैं कभी भी इस तरह की त्रासदी नरसंहार को एक मॉब लिंचिंग की घटना के साथ जो कोविड के समय में हुई थी उससे जोड़कर देखती हूं. मुझे वह वीडियो याद है. उनके इस बयान के बाद जमकर होहल्ला मचा और साईं ने सफाई भी दी थी कि 'मैं अपने दिल की बात कहने से पहले दो बार सोचूंगी क्योंकि मुझे चिंता है कि मेरी शब्दों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है. उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया.

नयनतारा
अभिनेत्री नयनतारा ने खुले तौर पर व्यक्त किया था कि उन्हें फिल्म गजनी साइन करने का पछतावा है. उसने कहा था, 'मुझे लगता है कि गजनी करना मेरे करियर की सबसे बड़ी गलती है. फिल्म साइन करते वक्त मुझे अपने रोल के लिए नरेशन मिला लेकिन वो वादे के मुताबिक नहीं निकला. मैंने ठगा हुआ महसूस किया. मेरा किरदार जैसा था उससे काफी अलग था
सुनाया. तब से, मैंने स्क्रिप्ट को ठीक से सुनने के लिए सचेत हूं.

सामंथा रुथ प्रभु
2014 में सामंथा ने नेनोक्कादीन के पोस्टर को पटक दिया था जिसमें महेश बाबू को टहलते हुए देखा गया था. बीच पर और कृति सैनन को देख रहा था जो अपने चौकों पर उनका पीछा कर रही थी. महेश बाबू ने सामंथा से नाराजगी जताते हुए बड़ी बात कही थी, जब उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर बड़ा बयान दिया था. महेश बाबू ने कहा कि समंथा मुझे और मेरी पत्नी नम्रता को जानती हैं. अगर उसे पोस्टर के बारे में कुछ भी गलत लगता है तो वह कर सकती है. वह गई और अपने विचारों को ऑनलाइन पोस्ट किया. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था.
कम से कम वह हमसे बात करने की कोशिश कर सकती थी. इसके बाद से दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए.

यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap Recalls : जब अनुराग कश्यप की बीवी ने घर से धक्का मार दिखाया था बाहर का रास्ता, ये हुई थी फिल्म मेकर की हालत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.