मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने पिता वीरु देवगन के जन्मदिन पर उन्हें खास अंदाज में विश किया है. अजय ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपने पिता को बर्थडे विश कर रहे हैं. उन्होंने अपने पिता के साथ बिताए कुछ खास पलों की झलक वीडियो में शामिल की. जो कि उनके करियर के शुरुआती दिनों की है. अजय इस वीडियो में काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में अजय देवगन ने कहा कि,'मेरे पिता मेरी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन हैं और आज मैं जो भी हूं वो अपने पिता की वजह से हूं. इसके बाद वीडियो में एक क्लिप है जिसमें वीरु देवगन अजय के बारे में कहते हैं कि,'जब से यह पैदा हुआ मैं सोचता था कि ये बड़ा होकर एक्टर ही बनेगा, सफल होना ना होना ये तो बाद की बात है. इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर कीं जो कि उनेक करियर के शुरुआती दिनों की हैं'.
अजय देवगन के पिता फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्शन कोरियोग्राफर थे. उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों जैसे, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति , मिस्टर नटवरलाल, प्रेम रोग, फूल और कांटे, जिगर और राम तेरी गंगा मैली में काम किया है. वीरु देवगन का मई 2019 में निधन हो गया था.