मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और आदित्य कपूर अभिनीत वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' ने इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरी थी. यह एक क्राइम थ्रिलर टेलीविजन सीरीज है जिसे संदीप मोदी ने बनाया है. फरवरी में मेकर्स ने सीरीज के 4 एपिसोड रिलीज किए थे अब उन्होंने इसका पार्ट 2 रिलीज करते हुए तीन एपिसोड और जोडे गए हैं. 'द नाइट मैनेजर' इसी नाम की एक ब्रिटिश सीरीज का रीमेक है.
ऑरिजिनल ब्रिटिश वर्जन में छह एपिसोड थे और यह शो पूरी सीरीज के रुप में रिलीज किया गया है. लेकिन इंडियन सीरीज को मेकर्स ने दो पार्ट में रिलीज करने का फैसला किया और दोनों पार्ट्स के बीच चार महीनों का गैप रखा गया. इसीलिए पहला पार्ट फरवरी में और दूसरा पार्ट जून में रिलीज किया गया. 'द नाइट मैनेजर 2' फरवरी 17 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
हाल ही में इसके मेकर्स ने द नाइट मैनेजर का पार्ट 2 रिलीज किया, इसके साथ ही सीजन 1 में 3 एपिसोड जोड़ते हुए शो की कहानी को आगे बढ़ाया गया है. अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की 'द नाइट मैनेजर 2' को दर्शकों से काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे एक्टर अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्ट 2 अनाउंसमेंट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. जिस पर फैंस ने कमेंट कर अपना प्यार दिखाया है. एक यूजर ने लिखा, 'झकास...'. वहीं एक ने लिखा, 'फाइनली वेट इज ओवर'. मेकर्स ने शो को तय तारीख से एक दिन पहले यानी 29 जून को रिलीज किया.