ETV Bharat / entertainment

The Night Manager: डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला शो बना 'द नाइट मैनेजर' - द नाइट मैनेजर डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार

क्राइम थ्रिलर सीरीज 'द नाइट मैनेजर' ने कारनामा करके दिखाया है मेकर्स के मुताबिक, 'द नाइट मैनेजर' डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला शो है.

The Night Manager
द नाइट मैनेजर
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 10:49 PM IST

मुंबई: 'द नाइट मैनेजर' डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला शो बन गया है. इसकी पुष्टि मेकर्स ने खुद की है. वहीं, जासूसी थ्रिलर 'द नाइट मैनेजर' में अपने किरदार से एक बार फिर हमारे दिल और दिमाग पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने सीरीज में रोल को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें शैलेन्द्र 'शेली' रूंगटा का किरदार को निभाने में काफी मजा आया.

अनिल ने बताया, 'मुझे शेली रूंगटा के किरदार को जानने में बहुत मजा आया. हमें अपने मित्रों, परिवार और प्रशंसकों से अपार सराहना मिल रही है. सीरीज की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई.' इस शो में शान सेनगुप्ता की भूमिका में आदित्य रॉय कपूर भी हैं, उसी के बारे में बात करते हुए आदित्य ने साझा किया कि 'द नाइट मैनेजर' पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज के रूप में उभरी है और यह हम सभी के लिए यह खुशी का एक बड़ा क्षण है. टीम ने बेहद कड़ी मेहनत की है, हमारे प्रयास सफल हुए. आदित्य ने कहा, 'शान सेनगुप्ता एक ऐसा किरदार है जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.'

डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क डिज्नी स्टार के हेड कंटेंट गौरव बनर्जी ने कहा, 'हम द नाइट मैनेजर के प्रदर्शन से काफी खुश हैं, यह अब डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर साल का सबसे सफल शो है.' बनिजय एशिया के संस्थापक और सीईओ दीपक धर ने साझा किया कि य‍ह शो को प्रशंसकों का पसंदीदा बन गया है. मेकर और निर्देशक संदीप मोदी ने कहा. 'शो के लिए मेरे सपने को पूरा करने के लिए पूरी टीम और कलाकारों ने बहुत मेहनत की है.'

'द नाइट मैनेजर' द इंक फैक्ट्री और बनिजय एशिया द्वारा निर्मित जॉन ले कैरेस के उपन्यास का हिंदी रूपांतरण है. यह थ्रिलर जासूसी सीरीज डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'द नाइट मैनेजर' डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला शो बन गया है. इसकी पुष्टि मेकर्स ने खुद की है. वहीं, जासूसी थ्रिलर 'द नाइट मैनेजर' में अपने किरदार से एक बार फिर हमारे दिल और दिमाग पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने सीरीज में रोल को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें शैलेन्द्र 'शेली' रूंगटा का किरदार को निभाने में काफी मजा आया.

अनिल ने बताया, 'मुझे शेली रूंगटा के किरदार को जानने में बहुत मजा आया. हमें अपने मित्रों, परिवार और प्रशंसकों से अपार सराहना मिल रही है. सीरीज की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई.' इस शो में शान सेनगुप्ता की भूमिका में आदित्य रॉय कपूर भी हैं, उसी के बारे में बात करते हुए आदित्य ने साझा किया कि 'द नाइट मैनेजर' पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज के रूप में उभरी है और यह हम सभी के लिए यह खुशी का एक बड़ा क्षण है. टीम ने बेहद कड़ी मेहनत की है, हमारे प्रयास सफल हुए. आदित्य ने कहा, 'शान सेनगुप्ता एक ऐसा किरदार है जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.'

डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क डिज्नी स्टार के हेड कंटेंट गौरव बनर्जी ने कहा, 'हम द नाइट मैनेजर के प्रदर्शन से काफी खुश हैं, यह अब डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर साल का सबसे सफल शो है.' बनिजय एशिया के संस्थापक और सीईओ दीपक धर ने साझा किया कि य‍ह शो को प्रशंसकों का पसंदीदा बन गया है. मेकर और निर्देशक संदीप मोदी ने कहा. 'शो के लिए मेरे सपने को पूरा करने के लिए पूरी टीम और कलाकारों ने बहुत मेहनत की है.'

'द नाइट मैनेजर' द इंक फैक्ट्री और बनिजय एशिया द्वारा निर्मित जॉन ले कैरेस के उपन्यास का हिंदी रूपांतरण है. यह थ्रिलर जासूसी सीरीज डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.