मुंबई : विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से ही कमाई की रफ्तार जारी है. फिल्म बीती 5 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. फिल्म ने एक हफ्ते में 70 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने 8 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था. अब फिल्म की कमाई महज 7 दिनों में इतनी हो गई है कि फिल्म आने वाले दो दिनों के अंदर आसानी से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. इधर, जितना फिल्म पर विवाद गरमाता जा रहा है, उतना ही लोग इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में दौड़ रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन और फिल्म ने 7वें दिन की कितने रुपये की कमाई की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म की 7वें दिन की कमाई
'द केरल स्टोरी' की कमाई दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. अब सातवें दिन की कमाई की बात करें तो कहा जा रहा है कि फिल्म ने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म ने 8 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी और फिल्म तेजी से आगे बढ़ रही है. फिल्म का कुल कलेक्शन अब 80.86 करोड़ रुपये हो गया है. 11 मई को थिएटर्स में 31.45 फीसदी दर्शकों ने फिल्म देखी.
100 करोड़ का आंकड़ा पार
कहना गलत नहीं होगा जब फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. शनिवार (13 मई) और 14 मई (रविवार) के दिन फिल्म के कलेक्शन में मोटा इजाफा होने वाला है. ऐसे में फिल्म सोमवार से अपने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के आंकड़े बॉक्स ऑफिस पर पेश करने लगेगी.
ये भी पढे़ं : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज देखेंगे 'द केरल स्टोरी', फिल्म निर्माता व निदेशक भी रहेंगे