ETV Bharat / entertainment

The Kerala Story Collection : 6 दिनों में कमाई का आंकड़ा 60 करोड़ के पार, विवादों के बीच फिल्म का ये है कुल कलेक्शन - अदा शर्मा की फिल्म

The Kerala Story Collection : अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' ओपनिनंग डे के बाद से लगातार डबल डिजिट में कारोबार कर रही है. फिल्म PS-2 के हिंदी वर्जन से 3 गुना ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. पढ़ें पूरी खबर..

the kerala story box office collection day 6
द केरल स्टोरी
author img

By

Published : May 11, 2023, 11:29 AM IST

मुंबई: विवादों के बीच सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म 'द केरल स्टोरी' सिल्वर स्क्रीन पर चमक रही है है. ओपनिंग डे यानि 5 मई के बाद से फिल्म लगातार डबल डिजिट में कारोबार कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार छठे दिन मजबूती के साथ आगे बढ़ता बढ़ रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, द केरला स्टोरी ने शुरुआती अनुमानों के अनुसार भारत में 12 करोड़ रुपये की प्रभावशाली कमाई की है.

  • #TheKeralaStory is UNBEATABLE and UNSTOPPABLE... Continues its DREAM RUN on weekdays… Fri 8.03 cr, Sat 11.22 cr, Sun 16.40 cr, Mon 10.07 cr, Tue 11.14 cr, Wed 12 cr. Total: ₹ 68.86 cr. #India biz. BLOCKBUSTER. #Boxoffice

    Growth / Decline on *weekdays*…
    ⭐️ Mon: [growth] 25.40%… pic.twitter.com/vVkAocb4iY

    — taran adarsh (@taran_adarsh) May 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रेगुलर डबल डिजिट कारोबार के साथ 'द केरल स्टोरी' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 68.86 करोड़ रुपये का है. फिल्म ने बीते सालों में रिलीज आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की सेल्फी, कार्तिक आर्यन की शहजादा सहित अधिकांश बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

'द केरल स्टोरी' अजय देवगन की भोला को भी पार करने के रास्ते पर है, जिसने अपने जीवनकाल में 90 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी और हिंदी मार्केट में पोन्नियिन सेलवन 2 से तीन गुना अधिक कमाई की थी. तमिल भाषा के महाकाव्य ने अपने हिंदी डब संस्करण के माध्यम से लगभग 21 करोड़ रुपये कमाए.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : द केरल स्टोरी
डे 1 - 5 मई 08.03 करोड़ 00.00
डे 2 - 6 मई 11.22 करोड़ +39.73 फीसदी
डे 3 - 7 मई 16.00 करोड़ +46.17 फीसदी
डे 4 - 8 मई 10.07 करोड़ -38.60 फीसदी
डे 5 - 9 मई 11.14 करोड़ +10.63 फीसदी
डे 6 - 10 मई 12.00 करोड़ +07.72 फीसदी
टोटल 68.96 करोड़

बता दें कि 'द केरल स्टोरी' बीते साल की विवादास्पद फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह ही ट्रेंड कर रही है. दोनों फिल्मों को केंद्र सरकार के समर्थन से लगातार फायदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल में अपने भाषण में 'द केरल स्टोरी' का जिक्र भी किया था. इससे समीक्षकों की ओर से खराब समीक्षा के बावजूद फिल्म सिनेमा घरों में मजबूती से टिकी हुई है.

ये भी पढ़ें-The Kerala Story फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा ने किया शिव तांडव का जाप, ऐसे मना रहीं अपना 31वां बर्थडे

मुंबई: विवादों के बीच सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म 'द केरल स्टोरी' सिल्वर स्क्रीन पर चमक रही है है. ओपनिंग डे यानि 5 मई के बाद से फिल्म लगातार डबल डिजिट में कारोबार कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार छठे दिन मजबूती के साथ आगे बढ़ता बढ़ रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, द केरला स्टोरी ने शुरुआती अनुमानों के अनुसार भारत में 12 करोड़ रुपये की प्रभावशाली कमाई की है.

  • #TheKeralaStory is UNBEATABLE and UNSTOPPABLE... Continues its DREAM RUN on weekdays… Fri 8.03 cr, Sat 11.22 cr, Sun 16.40 cr, Mon 10.07 cr, Tue 11.14 cr, Wed 12 cr. Total: ₹ 68.86 cr. #India biz. BLOCKBUSTER. #Boxoffice

    Growth / Decline on *weekdays*…
    ⭐️ Mon: [growth] 25.40%… pic.twitter.com/vVkAocb4iY

    — taran adarsh (@taran_adarsh) May 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रेगुलर डबल डिजिट कारोबार के साथ 'द केरल स्टोरी' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 68.86 करोड़ रुपये का है. फिल्म ने बीते सालों में रिलीज आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की सेल्फी, कार्तिक आर्यन की शहजादा सहित अधिकांश बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

'द केरल स्टोरी' अजय देवगन की भोला को भी पार करने के रास्ते पर है, जिसने अपने जीवनकाल में 90 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी और हिंदी मार्केट में पोन्नियिन सेलवन 2 से तीन गुना अधिक कमाई की थी. तमिल भाषा के महाकाव्य ने अपने हिंदी डब संस्करण के माध्यम से लगभग 21 करोड़ रुपये कमाए.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : द केरल स्टोरी
डे 1 - 5 मई 08.03 करोड़ 00.00
डे 2 - 6 मई 11.22 करोड़ +39.73 फीसदी
डे 3 - 7 मई 16.00 करोड़ +46.17 फीसदी
डे 4 - 8 मई 10.07 करोड़ -38.60 फीसदी
डे 5 - 9 मई 11.14 करोड़ +10.63 फीसदी
डे 6 - 10 मई 12.00 करोड़ +07.72 फीसदी
टोटल 68.96 करोड़

बता दें कि 'द केरल स्टोरी' बीते साल की विवादास्पद फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह ही ट्रेंड कर रही है. दोनों फिल्मों को केंद्र सरकार के समर्थन से लगातार फायदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल में अपने भाषण में 'द केरल स्टोरी' का जिक्र भी किया था. इससे समीक्षकों की ओर से खराब समीक्षा के बावजूद फिल्म सिनेमा घरों में मजबूती से टिकी हुई है.

ये भी पढ़ें-The Kerala Story फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा ने किया शिव तांडव का जाप, ऐसे मना रहीं अपना 31वां बर्थडे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.