ETV Bharat / entertainment

'टाइगर 3' की सक्सेस के बीच सलमान खान ने फैंस को दिया तोहफा, अब 'द बुल' में दिखेंगे भाईजान, इस दिन होगी रिलीज - द बुल

The Bull Salman Khan : सलमान खान की अगली फिल्म का नाम सामने आ गया है. यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन में बन रही है.

The Bull Salman Khan
सलमान खान द बुल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 10:02 AM IST

मुंबई : सलमान खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 से चर्चा में हैं. भाईजान के फैंस उनकी इस फिल्म को जमकर प्यार दे रहे हैं. फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 300 करोड़ के कलेक्शन के बीच है. यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 बीती 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी के लीड रोल में देखा जा रहा है. वहीं, फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कैमियो भी धमाल मचा रहे हैं. टाइघर 3 की हिट के दौरान सलमान खान को लेकर एक और बड़ी खबर आई है. सलमान खान की नई फिल्म का नाम द बुल है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

  • Megastar Salman Khan has confirmed his next project, ”The Bull”, a biopic of Brigadier Farouk BULsara, who led Operation Cactus in 1988 in the Maldives – India's first overseas rescue operation.

    A BIOPIC FOR THE FIRST TIME 🔥 @BeingSalmanKhan #TheBull
    pic.twitter.com/U1YKRbyweS

    — SALMAN KI SENA™ (@Salman_ki_sena) November 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, सलमान खान को लेकर चर्चा थी कि वह करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन में बनी रही फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे और इस फिल्म के लिए सलमान खान ने बाल भी छोटे कराए थे. इस दौरान सलमान खान अपने शॉर्ट हेयर कट में खूब चर्चित हुए थे. अब इस फिल्म का नाम द बुल बताया जा रहा है. इस फिल्म को विष्णु वर्धन डायरेक्ट करने जा रहे हैं. यह फिल्म ईद 2024 में रिलीज होगी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

सलमान खान ने किया खुलासा

बता दें, फिल्म टाइगर 3 की प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट पर खुलकर बात की है. सलमान ने बताया है कि एक और फिल्म कर रहे हैं, जिसका नाम द बुल है. इसके बाद सलमान खान दबंग और किक का अगला पार्ट करेंगे. वहीं, सूरज बड़जात्या के साथ वह फिल्म प्रेम की शादी भी करेंगे. सलमान ने बताया यह सभी फिल्में जल्द ही फ्लोर पर आएंगी.

बता दें, सलमान खान की इस खबर से उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है और अब वह टाइगर 3 के बाद द बुल का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, सलमान खान के बारे में बता दें उन्होंने बीती दिन 24 नवंबर को अपने स्टार पिता सलीम कान का 88वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. साथ ही इस खास दिन एक्टर ने अपने पिता के साथ एक शानदार तस्वीर भी शेयर की थी.

ये भी पढे़ं : सलमान खान ने 'टाइगर' पिता सलीम खान को अनोखे अंदाज में विश किया बर्थडे, बोले- Happy Birthday My...

मुंबई : सलमान खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 से चर्चा में हैं. भाईजान के फैंस उनकी इस फिल्म को जमकर प्यार दे रहे हैं. फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 300 करोड़ के कलेक्शन के बीच है. यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 बीती 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी के लीड रोल में देखा जा रहा है. वहीं, फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कैमियो भी धमाल मचा रहे हैं. टाइघर 3 की हिट के दौरान सलमान खान को लेकर एक और बड़ी खबर आई है. सलमान खान की नई फिल्म का नाम द बुल है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

  • Megastar Salman Khan has confirmed his next project, ”The Bull”, a biopic of Brigadier Farouk BULsara, who led Operation Cactus in 1988 in the Maldives – India's first overseas rescue operation.

    A BIOPIC FOR THE FIRST TIME 🔥 @BeingSalmanKhan #TheBull
    pic.twitter.com/U1YKRbyweS

    — SALMAN KI SENA™ (@Salman_ki_sena) November 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, सलमान खान को लेकर चर्चा थी कि वह करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन में बनी रही फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे और इस फिल्म के लिए सलमान खान ने बाल भी छोटे कराए थे. इस दौरान सलमान खान अपने शॉर्ट हेयर कट में खूब चर्चित हुए थे. अब इस फिल्म का नाम द बुल बताया जा रहा है. इस फिल्म को विष्णु वर्धन डायरेक्ट करने जा रहे हैं. यह फिल्म ईद 2024 में रिलीज होगी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

सलमान खान ने किया खुलासा

बता दें, फिल्म टाइगर 3 की प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट पर खुलकर बात की है. सलमान ने बताया है कि एक और फिल्म कर रहे हैं, जिसका नाम द बुल है. इसके बाद सलमान खान दबंग और किक का अगला पार्ट करेंगे. वहीं, सूरज बड़जात्या के साथ वह फिल्म प्रेम की शादी भी करेंगे. सलमान ने बताया यह सभी फिल्में जल्द ही फ्लोर पर आएंगी.

बता दें, सलमान खान की इस खबर से उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है और अब वह टाइगर 3 के बाद द बुल का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, सलमान खान के बारे में बता दें उन्होंने बीती दिन 24 नवंबर को अपने स्टार पिता सलीम कान का 88वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. साथ ही इस खास दिन एक्टर ने अपने पिता के साथ एक शानदार तस्वीर भी शेयर की थी.

ये भी पढे़ं : सलमान खान ने 'टाइगर' पिता सलीम खान को अनोखे अंदाज में विश किया बर्थडे, बोले- Happy Birthday My...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.