ETV Bharat / entertainment

नया साल मनाकर संग लौटे तमन्ना-विजय वर्मा, जानें कब और कहां से शुरू हुई रूमर्ड कपल की लव स्टोरी - तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा किस

Tamannaah Bhatia and Vijay Varma' Love Story: 'बाहुबली' जैसी विराट फिल्म में काम चुकी तमन्ना भाटिया रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग गोवा से पार्टी कर लौट आई हैं. दोनों को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया है. आइए जानते हैं आखिर कहां से शुरू हुई इस रूमर्ड कपल की लव स्टोरी.

Tamannaah Bhatia and Vijay Verma
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 3:36 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में एक्टिव और 'मिल्की ब्यूटी' फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने नए साल पर हंगामा मचा दिया है. एक्ट्रेस मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल, लंबे समय से सिंगल रहीं तमन्ना को आखिरकार 'पार्टनर' मिल ही गया. जी हां, तमन्ना भाटिया किसी और को नहीं बल्कि 'गली ब्वॉय' और 'मिर्जापुर' जैसी फिल्मों में अपना दमखम दिखा चुके एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. नए साल पर तमन्ना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह विजय को किस करती दिख रही थीं. अब यह रूमर्ड कपल नये साल का जश्न मनाकर मुंबई लौट आया है. दोनों साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अचानक चर्चा में आने वाली इस जोड़ी की लव स्टोरी कब और कहां से शुरू हुई.

गोवा में मनाया नया साल

बता दें, तमन्ना और विजय ने गोवा में नए साल 2023 का साथ में स्वागत किया और यहां से कपल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. सबसे ज्यादा हंगामा उस वीडियो ने मचाया है, जिसमें कथित कपल को किस करते देखा जा रहा है. दोनों अपने ही अंदाज में नये साल का दिल खोलकर स्वागत करते नजर आए. वहीं, बुधवार (4 जनवरी) को कपल एयरपोर्ट पर भी साथ में स्पॉट हुआ. इसके बाद से चारों ओर इस की कथित कपल की चर्चा है.

कहां हुई दोनों की मुलाकात?

अब फैंस बेचैन है कि तमन्ना ने उनसे इतना बड़ा राज कैसे छिपाकर रखा और किसी को अपने इस रिश्ते की भनक तक नहीं लगने दी. फिर अचानक नये साल पर फैंस को चौंकाने वाला सरप्राइज दे बैठीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना और विजय की मुलाकात गोवा में एक अपकमिंग प्रोजेक्ट के सेट पर हुई थी, जिसमें दोनों एक साथ नजर आएंगे.

बताया जा रहा है कि यह चर्चित कपल सुजॉय घोष की पॉपुलर सीरीज 'लस्ट स्टोरीज-2' में नजर आने वाला है और इसकी शूटिंग के दौरान ही इनमें नजदीकी बढ़ी है. बताया जा रहा है कि दोनों ने बांद्रा के महबूब स्टूडियो में छह दिनों तक शूटिंग की थी. बता दें, इससे पहले तमन्ना भाटिया फिल्म मेकर साजिद खान संग चर्चा में रह चुकी हैं.

कब रिलीज होगी 'लस्ट स्टोरीज 2'

गौरतलब है कि लस्ट स्टोरीज-2 (Lust Stories 2) इस साल वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है, लेकिन सीरीज का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी जारी है. ऐसे में इसकी रिलीज डेट आगे भी बढ़ सकती है.

ये भी पढें : शाहरुख खान के बेटे आर्यन कर रहे नोरा फतेही को डेट? वायरल तस्वीरों से मचा हंगामा

हैदराबाद : बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में एक्टिव और 'मिल्की ब्यूटी' फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने नए साल पर हंगामा मचा दिया है. एक्ट्रेस मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल, लंबे समय से सिंगल रहीं तमन्ना को आखिरकार 'पार्टनर' मिल ही गया. जी हां, तमन्ना भाटिया किसी और को नहीं बल्कि 'गली ब्वॉय' और 'मिर्जापुर' जैसी फिल्मों में अपना दमखम दिखा चुके एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. नए साल पर तमन्ना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह विजय को किस करती दिख रही थीं. अब यह रूमर्ड कपल नये साल का जश्न मनाकर मुंबई लौट आया है. दोनों साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अचानक चर्चा में आने वाली इस जोड़ी की लव स्टोरी कब और कहां से शुरू हुई.

गोवा में मनाया नया साल

बता दें, तमन्ना और विजय ने गोवा में नए साल 2023 का साथ में स्वागत किया और यहां से कपल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. सबसे ज्यादा हंगामा उस वीडियो ने मचाया है, जिसमें कथित कपल को किस करते देखा जा रहा है. दोनों अपने ही अंदाज में नये साल का दिल खोलकर स्वागत करते नजर आए. वहीं, बुधवार (4 जनवरी) को कपल एयरपोर्ट पर भी साथ में स्पॉट हुआ. इसके बाद से चारों ओर इस की कथित कपल की चर्चा है.

कहां हुई दोनों की मुलाकात?

अब फैंस बेचैन है कि तमन्ना ने उनसे इतना बड़ा राज कैसे छिपाकर रखा और किसी को अपने इस रिश्ते की भनक तक नहीं लगने दी. फिर अचानक नये साल पर फैंस को चौंकाने वाला सरप्राइज दे बैठीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना और विजय की मुलाकात गोवा में एक अपकमिंग प्रोजेक्ट के सेट पर हुई थी, जिसमें दोनों एक साथ नजर आएंगे.

बताया जा रहा है कि यह चर्चित कपल सुजॉय घोष की पॉपुलर सीरीज 'लस्ट स्टोरीज-2' में नजर आने वाला है और इसकी शूटिंग के दौरान ही इनमें नजदीकी बढ़ी है. बताया जा रहा है कि दोनों ने बांद्रा के महबूब स्टूडियो में छह दिनों तक शूटिंग की थी. बता दें, इससे पहले तमन्ना भाटिया फिल्म मेकर साजिद खान संग चर्चा में रह चुकी हैं.

कब रिलीज होगी 'लस्ट स्टोरीज 2'

गौरतलब है कि लस्ट स्टोरीज-2 (Lust Stories 2) इस साल वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है, लेकिन सीरीज का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी जारी है. ऐसे में इसकी रिलीज डेट आगे भी बढ़ सकती है.

ये भी पढें : शाहरुख खान के बेटे आर्यन कर रहे नोरा फतेही को डेट? वायरल तस्वीरों से मचा हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.