मुंबई: किसी ने सच ही कहा है कि इस दुनिया में जिंदगी से बड़ा धोखेबाज कोई भी नहीं है. इसके सामने तो उम्र भी मात खा जाती है. ऐसा ही झंझोरकर रख देने वाली खबर सामने आई है, जिसके अनुसार लोकप्रिय टीवी शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' फेम एक्टर सुनील होलकर का निधन हो गया है. एक्टर महज 40 साल के थे. जानकारी के अनुसार वह लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे.
बता दें कि सुनील होलकर गुंथे हुए एक्टर थे और वह हिंदी के साथ ही कई मराठी फिल्मों और टीवी शोज में भी अपनी एक्टिंग का जादू चला चुके हैं. सुनील होलकर के परिवार में उनकी मां, पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं. उनकी मौत की खबर से इंडस्ट्री में जहां शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं परिवार का रो-रोकर बेहद खराब हाल है. जानकारी के अनुसार सुनील होलकर लीवर सोरायसिस की बीमारी से पीड़ित थे.
सुनील तारक मेहता का उलटा चश्मा में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को हंसा हंसाकर लोटपोट कर देते थे. यही नहीं वह नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म गोष्ट एका पैठाणीची में भी अपनी एक्टिंग का जादू चला चुके हैं. सुनील होलकर, एक्टर अशोक हांडे के चौरंग नाट्य संस्थान में भी काम कर चुके हैं. एक्टर और कथावाचक के रूप में लोकप्रिय सुनील 12 सालों से ज्यादा तक थिएटर में भी काम किए हैं.
यह भी पढ़ें: Outfits for Pongal 2023: पोंगल पर होना है तैयार तो रश्मिका मंदाना से साईं पल्लवी तक, यहां है शानदार कलेक्शन