हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस कभी अपनी हेल्थ तो कभी अपनी अपकमिंग सीरीज 'ताली' से सुर्खियां बटोर रही हैं. ऐसे में 31 मार्च को इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी पर उन्होंने अपनी सीरीज 'ताली' से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर किन्नरों के प्रति समाज में एक सोशल मैसेज छोड़ा है. बता दें, हर साल की 31 मार्च को इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी मनाया जाता है. इस खास दिन किन्नरों के अधिकार और उनके साथ होने वाले अन्याय और भेदभाव पर चर्चा की जाती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
क्यों बजती है ताली?
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर 'इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी' के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह सामाजिक कार्यकर्ता और ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत संग नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में गौरी ताली बजाते हुए कहती नजर आती हैं, 'क्यों बजती है ताली? बस कुछ रुपये मांगने के लिए? आपका ध्यान खींचने के लिए? अपना गुस्सा निकालने के लिए? या फिर अपनी घुटन छिपाने के लिए? क्या इसलिए बजती रहेगी ताली ?
सुष्मिता सेन ने दिया बड़ा संदेश
इसके बाद वीडियो में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एंट्री होती है और वह गौरी के इस सवाल पर कहती हैं... नहीं.... अब ताली बजेगी हौसला बढ़ाने के लिए, नई पहचान दिलाने के लिए, गूंज से आसमान हिलाने के लिए, सिर्फ हाथ ही नहीं, दो दिल भी मिलाने के लिए, इस वर्ल्ड ट्रांसडजेंडर डे पर एक ताली उन सभी के लिए जो बजाते थे वो अब बजवाएंगे, प्यार, शांति, खुशी जिसकी दुनिया को जरूरत है'.
ताली के बारे में जानें
बता दें, सुष्मिता सेन बहुत जल्द ट्रांसजेंडर सामाजिक कार्यकर्ता श्रीगौरी सावंत की बायोपिक में उनके किरदार में नजर आएंगी. हाल ही में सुष्मिता सेन इस सीरीज की डबिंग का प्रोमो का काम पूरा किया है. इस सीरीज को रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढे़ं : Sushmita Sen : एंजियोप्लास्टी के एक महीने होने पर सुष्मिता सेन ने कैसे मनाया जश्न, खुद शेयर किया वीडियो