मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'ताली' आज 15th अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज हो गई है. हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा है, 'गौरी आ गई है'. दरअसल सुष्मिता सेन इस फिल्म में एक ट्रांसजेंडर का रोल प्ले कर रही हैं और ये फिल्म इंडिपेंडेंस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी.
ट्रांसजेंडर के संघर्ष को दिखाती है ताली की स्टोरी
सुष्मिता सेन की न्यू वेब सीरीज 'ताली' समाज में ट्रांसजेंडर के संघर्ष को दर्शाती है. इसमें सुष्मिता एक ट्रांसजेंडर का रोल प्ले कर रही हैं, वेब सीरीज में सुष्मिता अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही हैं. वेब सीरीज के ट्रेलर को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
रियल लाइफ पर बेस्ड है 'ताली' की कहानी
'ताली' की कहानी रियल लाइफ पर बेस्ड है, यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो बाद में ट्रांसजेंडर की लाइफ अपनाता है और बाद में उसे काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. लेकिन वह आखिरी तक ट्रांसजेंडर को थर्ड जेंडर का तमगा दिलाने की लड़ाई लड़ता है. सुष्मिता ने सोशल मीडिया ताली का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'अ जर्नी फ्रॉम गनेश टू गौरी एंड द फाइट फॉर इंडियाज थर्ड जेंडर'. 'ताली' में सुष्मिता सेन के साथ ही नितिश राठौर, अंकुर भाटिया, एश्वर्या नारकर, कृतिका देव, शान कक्कर भी इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं.