मुंबई: सुष्मिता सेन की मोस्ट अवेटेड एक्शन सीरीज 'आर्या 3' का टीजर सोमवार, 9 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है. टीजर के साथ ही मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. टीजर में एक्ट्रेस का एक्शन पैक्ड अवतार देखने को मिला, इसके साथ जबरदस्त डायलॉग ने टीजर में जान डाल दी है. टीजर की शुरुआत सुष्मिता के डायलॉग से होती है- 'जिस कहानी की शुरुआत मेरे हाथ में नहीं थी, उसका अंत मुझे ही करना था'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
सुष्मिता डबल एक्शन अवतार में नजर आई
सुष्मिता सेन की 'आर्या 3' का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. इसमें उनके जबरदस्त एक्शन अवतार की झलक देखने को मिलती है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा,'जिसके सर पे ताज होता है, निशान भी उसी के सर पर होता है'. इसके साथ ही उन्होंने आर्या 3 के प्रीमियर की डेट भी अनाउंस की. उन्होंने लिखा,'आर्या सीजन 3' नवंबर 3 से केवल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.
सुष्मिता सेन ने 'आर्या' सीरीज से सिनेमाई पर्दे पर जबरदस्त कमबैक किया है. आर्या का पहला सीजन जून 2020 में रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों और क्रिटीक्स से खूब सराहना मिली थी. सीरीज में एक्ट्रेस एक सिंगल मदर का रोल प्ले करती है और अपनी फैमिली की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहती है. वहीं सीजन 3 में भी सुष्मिती हाथ में गन लेकर जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आ रही हैं. टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस सीजन में सुष्मिता और भी ज्यादा खतरनाक अवतार में दिखाई देंगी.