मुंबई: हाल ही में हार्ट अटैक से उबरीं सुष्मिता सेन अब लाइफ की ओर फिर से अपनी खुशमिजाजी के साथ वापसी को तैयार हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक सोशल मीडिया पोस्ट फैंस को भी खुश कर दिया. सुष्मिता सेन जयपुर में वापस आकर खुश हैं, जहां वह एक बार फिर से अपने 'आर्या' लुक में फैंस के साथ आने को तैयार हैं. कार्डियक अरेस्ट के कारण रुक गई डिज्नी प्लस हॉटस्टार सीरीज 'आर्या' के सीजन 3 की शूटिंग फिर से शुरू करेंगी. शनिवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को वापसी की जानकारी दी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कार से जयपुर के एक होटल के रास्ते में अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए एक लाइव सीजन को होस्ट किया. पूर्व मिस यूनिवर्स ने कहा, 'मैं सफर में पंकज उधास सर की बगल में बैठी थी. इस ग्रेट आदमी में जो ऊर्जा है ... मैं उनसे पूछ बैठी सर दो लाइन गा दीजिए. इससे मुझे लगता है कि मैं अच्छे लोगों और अच्छी एनर्जी के बीच हूं. वीडियो को शेयर कर सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा 'शुभो नोबो बोरशो! यहां अनंत संभावनाओं के साथ नई शुरुआत है. मैं आप लोगों से प्यार करती हूं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हैशटैग के साथ डुग्गा डुग्गा और योर्सट्रूली लिखा. एक्ट्रेस ने बताया कि एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.
एक्ट्रेस ने लाइव सीजन में शामिल होने वाले लोगों का धन्यवाद भी दिया. एक्ट्रेस ने सभी दर्शकों को उनकी जाति, पंथ और भाषा के बावजूद बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. सुष्मिता सेन ने पूरी जोश के साथ कहा कि बैक टू लाइफ...वापस आकर अच्छा लगा'. इसके साथ ही उन्होंने एक फैन की रिक्वेस्ट पर एक शायरी भी सुनाई. एक्ट्रेस ने फैंस का इस मामले में भी धन्यवाद दिया कि मुश्किल समय में फैंस ने उनका बहुत साथ और लगातार शुभकामनाएं भेजीं.
गौरतलब है कि सुष्मिता को फरवरी में कार्डियक अरेस्ट हुआ था और उसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. 'आर्या' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया की माध्यम से अपने फैंस को यह जानकारी दी थी.