हैदराबाद : इंडियन सिनेमा और इसके सुपरस्टार्स के लिहाज से साल 2023 बहुत लकी साबित हो रहा है. साल 2020 से 2022 तक बॉलीवुड का जो मटियामेट हुआ था, उसका नजारा वर्ल्ड सिनेमा ने भी अपनी आंखों से देखा था. इधर, इस बीच साउथ सिनेमा ने महज इन तीन सालों में वर्ल्डवाइड अपनी फिल्मों से ऐसी छाप छोड़ी कि, जिसे मिटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है. साल 2022 में सैकड़ों फिल्में रिलीज होने के बाद भी बॉलीवुड गर्त में जाता रहा. वहीं, साल 2023 चढ़ते ही बॉलीवुड की किस्मत संवरती नजर आने लगी.
25 जनवरी 2023 का वो दिन जब शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉलीवुड की काया ही पलट दी थी. 'पठान' ने शाहरुख को बॉलीवुड में एक बार फिर जिंदा किया है. वहीं, मौजूदा साल में शाहरुख ही नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत और बॉलीवुड स्टार सनी देओल की भी किस्मत चमकी. ऐसे में इन तीन दमदार सुपरस्टार्स के कमबैक का इंडियन सिनेमा और फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं.
'पठान' से पार लगा 'किंग खान' का डूबता करियर
बता दें, साल 2014 में फिल्म 'हैप्पी न्यूर ईयर' के बाद शाहरुख ने डियर जिंदगी (2016), फैन (2016), जब हैरी मेट सेजल (2017) और साल 2018 में जीरो जैसी फ्लॉप फिल्में दी तो, 'किंग खान' का करियर खत्म मान लिया गया. वहीं, साल 2023 में शाहरुख ने 'पठान' से बड़ा दांव खेला, जो सक्सेस रहा. फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड के बादशाह ने शानदार कमबैक किया और अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. शाहरुख खान के 30 साल के करियर में यह उनकी सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म साबित हुई है.
'जेलर' से बजा 'थलाइवा' का डंका
'थलाइवा' सुपरस्टार रजनीकांत का भी फिल्म 'जेलर' से फिल्म इंडस्ट्री में मेजर कमबैक माना जा रहा है, क्योंकि तीन सालों में रजनीकांत ने पेट्टा (2019), दरबार (2020), अन्नाथे (2021) से अपने फैंस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था. रजनीकांत की पिछली हिट फिल्म 2.0 थी, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. वहीं, साल 2022 में रजनी की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. इधर, रजनीकांत ने साल 2023 की शुरुआत फिल्म 'जेलर' से की.
नेलसन निर्देशित फिल्म 'जेलर' से रजनीकांत को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग मिली. फिल्म ने पहले ही दिन 48.35 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म ने महज चार दिनों में घेरलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 130 करोड़ कमा लिए हैं और वहीं, फिल्म वर्ल्डवाइड 300 करोड़ कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. कहना गलत नहीं होगा कि 'जेलर' ने रजनीकांत को बड़ा कमबैक दिया है.
सनी देओल ने 'गदर 2' से उड़ाया गर्दा
इधर, 80 और 90 के दशक में एक से एक हिट फिल्म देने वाले सनी देओल का फिल्म करियर खत्म मान लिया गया था. सनी ने पिछली हिट फिल्म कब दी थी ये तो उन्हें भी नहीं पता होगा. साल 2001 में 'गदर-एक प्रेम कथा' और साल 2007 में फिल्म 'अपने' सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्में हैं. इन दोनों फिल्मों का निर्देशन 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया था. अब 'गदर 2' से एक बार फिर अनिल शर्मा ने बॉलीवुड को सनी देओल लौटा दिया है. सनी ने एक बार फिर 'तारा सिंह' बनकर 'गदर 2' से बड़ा कमबैक किया है.
अब फिल्म 'गदर 3' पर बात चल रही है और कहा जा रहा है कि एक्टर ने 'गदर 3' के लिए अपनी फीस तीन गुना बढ़ा दी है. वहीं, बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने पहले दिन 40.10 करोड़, दूसरे दिन 45 करोड़, तीसरे दिन 52 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. वहीं, अब कहा जा रहा है कि गदर 2 मंडे टेस्ट (14 अगस्त) में भी मोटी कमाई करेगी. बता दें, फिल्म तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.