ETV Bharat / entertainment

Ram Charan: 'नाटू-नाटू' फेम सिंगर ने राम-उपासना के अपकमिंग बेबी को दिया खास तोहफा, कपल ने कहा थैंक्यू - राम चरण ने सिंगर काल भैरव का किया शुक्रिया

साउथ सुपरस्टार राम चरण और पत्नी उपासना आजकल में किसी भी वक्त माता पिता बनने की खुशखबरी दे सकते हैं. वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए खासे उत्साहित हैं. हाल ही में एक्टर ने 'नाटू-नाटू' सॉन्ग के सिंगर काल भैरव को अपने होने वाले बच्चे के लिए एक स्पेशल मेलोडियस ट्यून बनाने के लिए धन्यवाद किया है.

Singer Kaala Bhairava compose a musical tune for raam charan's baby
सिंगर काल भैरव ने राम चरण के होने वाले बच्चे के लिए बनाई म्यूजिकल ट्यून
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 10:19 PM IST

मुंबई: 'आरआरआर' स्टार राम चरण ने हाल ही में अपने बच्चे के लिए एक स्पेशल ट्यून बनाने के लिए 'नाटू नाटू' फेम सिंगर काल भैरव को धन्यवाद दिया है. उन्होंने इसके लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर और इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. ट्वीटर पर म्यूजिकल ट्यून शेयर करते हुए लिखा,' थैंक्यू काल भैरव इस मेलोडियस ट्यून को बनाने के लिए, मुझे पता है कि ये ट्यून लाखों बच्चों के जीवन में खुशियां लेकर आएगी'.

साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. जिसके लिए फिल्म आरआरआर के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के सिंगर काल भैरव ने एक स्पेशल धुन तैयार की है. जिनका राम चरण और उपासना ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है. जिनकी पोस्ट पर उनके फैंस ने रिएक्शन दिए और साथ ही होने वाले बच्चे के लिए बधाई दी.

एक यूजर ने कहा, ' वेटिंग फॉर गुड न्यूज अन्ना' एक अन्य ने लिखा, 'बधाई हो अन्ना'. वहीं एक फैन ने कमेंट किया, 'यह सच में काफी मेलोडियस ट्यून है'. राम और उनकी पत्नी उपासना ने हाल ही गिफ्ट के रुप में मिले एक हैंडक्राफ्टेड लकड़ी के पालने की झलक शेयर की थी, जो कि काफी खूबसूरत है. कपस जिस तरह से इन स्पेशल तैयारियों में लगा हुआ है उससे स्पष्ट है कि वे अपने पहले बच्चे के वेलकम के लिए कितने एक्साइटेड हैं. राम चरण और उपासना ने 14 जून 2012 को शादी की थी. उन्होंने पिछले साल 12 दिसंबर को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी.

ram charan upasana
नाटू-नाटू' फेम सिंगर ने राम-उपासना के अपकमिंग बेबी को दिया खास तोहफा

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'आरआरआर' स्टार राम चरण ने हाल ही में अपने बच्चे के लिए एक स्पेशल ट्यून बनाने के लिए 'नाटू नाटू' फेम सिंगर काल भैरव को धन्यवाद दिया है. उन्होंने इसके लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर और इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. ट्वीटर पर म्यूजिकल ट्यून शेयर करते हुए लिखा,' थैंक्यू काल भैरव इस मेलोडियस ट्यून को बनाने के लिए, मुझे पता है कि ये ट्यून लाखों बच्चों के जीवन में खुशियां लेकर आएगी'.

साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. जिसके लिए फिल्म आरआरआर के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के सिंगर काल भैरव ने एक स्पेशल धुन तैयार की है. जिनका राम चरण और उपासना ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है. जिनकी पोस्ट पर उनके फैंस ने रिएक्शन दिए और साथ ही होने वाले बच्चे के लिए बधाई दी.

एक यूजर ने कहा, ' वेटिंग फॉर गुड न्यूज अन्ना' एक अन्य ने लिखा, 'बधाई हो अन्ना'. वहीं एक फैन ने कमेंट किया, 'यह सच में काफी मेलोडियस ट्यून है'. राम और उनकी पत्नी उपासना ने हाल ही गिफ्ट के रुप में मिले एक हैंडक्राफ्टेड लकड़ी के पालने की झलक शेयर की थी, जो कि काफी खूबसूरत है. कपस जिस तरह से इन स्पेशल तैयारियों में लगा हुआ है उससे स्पष्ट है कि वे अपने पहले बच्चे के वेलकम के लिए कितने एक्साइटेड हैं. राम चरण और उपासना ने 14 जून 2012 को शादी की थी. उन्होंने पिछले साल 12 दिसंबर को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी.

ram charan upasana
नाटू-नाटू' फेम सिंगर ने राम-उपासना के अपकमिंग बेबी को दिया खास तोहफा

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 19, 2023, 10:19 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.