ETV Bharat / entertainment

Sunny Deol: 'गदर 2' को एंटी-पाकिस्तानी कहे जाने पर भड़के 'तारा सिंह', बोले- इस फिल्म को...

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 8:48 PM IST

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. लेकिन अब फिल्म के लिए मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल हाल ही में एक वर्ग विशेष ने 'गदर 2' को एंंटी-पाकिस्तानी करार दे दिया, जिसको लेकर सनी ने अपना रिएक्शन दिया है, एक्टर ने कहा,'आप इस फिल्म को ज्यादा गंभीरता से न लें, इसे बस एक एंटरटेनर की तरह देखें.

Sunny Deol rection on gadar 2 being called anti pakistani film
सनी देओल रिएक्शन ऑन कॉलिंग 'गदर 2' एंटी पाकिस्तानी फिल्म

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल लीड रोल में हैं. 'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' की सीक्वल है. यह 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, 'गदर 2' में सनी ने तारा सिंह के अपने किरदार को फिर से दोहराया है, जो अपने कैद बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान जाता है. कहानी में भारत-पाकिस्तान की कहानी होने के कारण दर्शकों के एक वर्ग ने फिल्म को 'एंटी पाकिस्तानी' करार दिया.

सनी ने दिया ये रिएक्शन
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सनी ने फिल्म को 'एंटी पाकिस्तानी' बताने पर अपना रिएक्शन दिया है. सनी देओल के कहा कि इस फिल्म को इतनी गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं है. इसे केवल एक एंटरटेनर की तरह देखा जाए, उन्होंने इसे एक पॉलिटिकल बयान भी बताया. एक्टर ने कहा,'देखिए, यह सब राजनीतिक बातें हैं. मैंने अपनी फिल्म 'गदर 2' पूरी के दौरान मैंने किसी को नीचा नहीं दिखाया. क्योंकि मैं लोगों को नीचा दिखाने या किसी भी चीज में विश्वास नहीं करता और तारा सिंह जो कि गदर में मेरा किरदार है, उस तरह का व्यक्ति नहीं है.'

सनी ने आगे कहा, 'हम सभी शांति चाहते हैं, आप जानते हैं, हममें से कोई नहीं चाहता कि यह सब हो. लेकिन अब समय आ गया है कि पॉलीटिशियन दुनिया को वोट के नजरिए से देखना बंद करें, ये सभी वोट के लिए ही ऐसा करते हैं.' 'गदर 2' तारा सिंह की कहानी है, जो अपने बेटे को बचाने के लिए सीमा पार जाता है, बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है, जिसे पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं. इनके अलावा सिमरत कौर, मनीष वाधवा और लव सिन्हा भी इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल लीड रोल में हैं. 'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' की सीक्वल है. यह 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, 'गदर 2' में सनी ने तारा सिंह के अपने किरदार को फिर से दोहराया है, जो अपने कैद बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान जाता है. कहानी में भारत-पाकिस्तान की कहानी होने के कारण दर्शकों के एक वर्ग ने फिल्म को 'एंटी पाकिस्तानी' करार दिया.

सनी ने दिया ये रिएक्शन
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सनी ने फिल्म को 'एंटी पाकिस्तानी' बताने पर अपना रिएक्शन दिया है. सनी देओल के कहा कि इस फिल्म को इतनी गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं है. इसे केवल एक एंटरटेनर की तरह देखा जाए, उन्होंने इसे एक पॉलिटिकल बयान भी बताया. एक्टर ने कहा,'देखिए, यह सब राजनीतिक बातें हैं. मैंने अपनी फिल्म 'गदर 2' पूरी के दौरान मैंने किसी को नीचा नहीं दिखाया. क्योंकि मैं लोगों को नीचा दिखाने या किसी भी चीज में विश्वास नहीं करता और तारा सिंह जो कि गदर में मेरा किरदार है, उस तरह का व्यक्ति नहीं है.'

सनी ने आगे कहा, 'हम सभी शांति चाहते हैं, आप जानते हैं, हममें से कोई नहीं चाहता कि यह सब हो. लेकिन अब समय आ गया है कि पॉलीटिशियन दुनिया को वोट के नजरिए से देखना बंद करें, ये सभी वोट के लिए ही ऐसा करते हैं.' 'गदर 2' तारा सिंह की कहानी है, जो अपने बेटे को बचाने के लिए सीमा पार जाता है, बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है, जिसे पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं. इनके अलावा सिमरत कौर, मनीष वाधवा और लव सिन्हा भी इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 27, 2023, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.