ETV Bharat / entertainment

सनी देओल को पसंद नहीं शाहरुख-अक्षय की ये बात, सलमान खान पर बोले 'तारा सिंह'- वो मेरे... - कॉफी विद करण 8

KWK 8 : करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण के सीजन 8 में सनी देओल ने शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के बारे में बताते हुए कहा है कि उन्हें इन तीनों क्या पसंद और नापसंद है.

Sunny Deol
सनी देओल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 3:13 PM IST

हैदराबाद : पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर का फेमस टॉक शो कॉफी विद करण 8 के दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड के देओल ब्रदर्स (सनी देओल और बॉबी देओल) ने दस्तक दी. शो में सनी और बॉबी ने अपने करियर और फैमिली से जुड़े कई खुलासे किए. वहीं, सनी ने अपने स्टार पापा धर्मेंद्र की हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में किसिंग सीन पर भी रिएक्शन दिया है. आज (2 नवंबर) को कॉफी विद करण 8 का दूसरा एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है. वहीं, शो के स्ट्रीम होने के बाद सनी देओल और बॉबी के कई खुलासे सामने आए हैं. सनी ने अपने को-स्टार शाहरुख खान पर भी कई खुलासे किए हैं. आज शाहरुख खान अपना 58वां बर्थडे मना रहे हैं. वहीं, सनी ने अक्षय कुमार को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बर्थडे बॉय शाहरुख खान पर क्या बोले 'तारा सिंह'?

दरअसल, कॉफी विद करण 8 के रैपिड फायर राउंड में सनी ने कई स्टार्स पर बोल्ड स्टेटमेंट दिए. रैपिड फायर राउंड में करण ने सनी से कुछ स्टार्स की अच्छी और बुरी बात पता की. करण ने सनी पर पहला सवाल शाहरुख खान पर पूछा. गौरतलब है कि फिल्म डर के बाद से सनी और शाहरुख के बीच मन-मुटाव रहा था, लेकिन फिल्म गदर 2 की रिलीज के बाद सनी-शाहरुख खान का विवाद खत्म हो गया. सनी ने शाहरुख के बारे में एक अच्छी और बुरी बात बताते हुए कहा, शाहरुख खान हार्ड वर्किंग हैं, लेकिन उन्होंने एक्टर्स को कमोडिटी बना दिया है.

अक्षय से क्यों कटते हैं सनी ?

सनी ने अक्षय कुमार पर कहा उन्हें खिलाड़ी का अनुशासित रहना पसंद हैं, लेकिन हर साल थोक के हिसाब से फिल्में करना ठीक नहीं हैं. बता दें, अक्षय कुमार साल में कम से कम 4 से 5 फिल्में रिलीज करते हैं.

सलमान पर सनी की सनसनी बयान

सनी यहीं नहीं रुके. गदर 2 के तारा सिंह ने बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान पर भी थोड़ा कहा, लेकिन बहुत बड़ा कहा. सनी ने बताया है कि सलमान खान का दिल बड़ा नहीं बहुत बड़ा है, सनी ने आगे बताया कि वह गदर 2 की सक्सेस पार्टी में आकर खुश थे और उन्होंने मुझे कई बार अपने घर पार्टी में बुलाया लेकिन मैं नहीं जा सका, लेकिन मेरे एक बार बुलाने पर वह गदर 2 की सक्सेस पार्टी में चल आए.

ये भी पढे़ं : Dunki vs Salaar : सोशल मीडिया पर भिड़े शाहरुख-प्रभास के फैंस, 'डंकी' का टीजर देख बोले- क्या किंग खान...

हैदराबाद : पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर का फेमस टॉक शो कॉफी विद करण 8 के दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड के देओल ब्रदर्स (सनी देओल और बॉबी देओल) ने दस्तक दी. शो में सनी और बॉबी ने अपने करियर और फैमिली से जुड़े कई खुलासे किए. वहीं, सनी ने अपने स्टार पापा धर्मेंद्र की हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में किसिंग सीन पर भी रिएक्शन दिया है. आज (2 नवंबर) को कॉफी विद करण 8 का दूसरा एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है. वहीं, शो के स्ट्रीम होने के बाद सनी देओल और बॉबी के कई खुलासे सामने आए हैं. सनी ने अपने को-स्टार शाहरुख खान पर भी कई खुलासे किए हैं. आज शाहरुख खान अपना 58वां बर्थडे मना रहे हैं. वहीं, सनी ने अक्षय कुमार को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बर्थडे बॉय शाहरुख खान पर क्या बोले 'तारा सिंह'?

दरअसल, कॉफी विद करण 8 के रैपिड फायर राउंड में सनी ने कई स्टार्स पर बोल्ड स्टेटमेंट दिए. रैपिड फायर राउंड में करण ने सनी से कुछ स्टार्स की अच्छी और बुरी बात पता की. करण ने सनी पर पहला सवाल शाहरुख खान पर पूछा. गौरतलब है कि फिल्म डर के बाद से सनी और शाहरुख के बीच मन-मुटाव रहा था, लेकिन फिल्म गदर 2 की रिलीज के बाद सनी-शाहरुख खान का विवाद खत्म हो गया. सनी ने शाहरुख के बारे में एक अच्छी और बुरी बात बताते हुए कहा, शाहरुख खान हार्ड वर्किंग हैं, लेकिन उन्होंने एक्टर्स को कमोडिटी बना दिया है.

अक्षय से क्यों कटते हैं सनी ?

सनी ने अक्षय कुमार पर कहा उन्हें खिलाड़ी का अनुशासित रहना पसंद हैं, लेकिन हर साल थोक के हिसाब से फिल्में करना ठीक नहीं हैं. बता दें, अक्षय कुमार साल में कम से कम 4 से 5 फिल्में रिलीज करते हैं.

सलमान पर सनी की सनसनी बयान

सनी यहीं नहीं रुके. गदर 2 के तारा सिंह ने बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान पर भी थोड़ा कहा, लेकिन बहुत बड़ा कहा. सनी ने बताया है कि सलमान खान का दिल बड़ा नहीं बहुत बड़ा है, सनी ने आगे बताया कि वह गदर 2 की सक्सेस पार्टी में आकर खुश थे और उन्होंने मुझे कई बार अपने घर पार्टी में बुलाया लेकिन मैं नहीं जा सका, लेकिन मेरे एक बार बुलाने पर वह गदर 2 की सक्सेस पार्टी में चल आए.

ये भी पढे़ं : Dunki vs Salaar : सोशल मीडिया पर भिड़े शाहरुख-प्रभास के फैंस, 'डंकी' का टीजर देख बोले- क्या किंग खान...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.