हैदराबाद : बॉलीवुड के तारा सिंह सनी देओल का फिल्म गदर 2 से एक बार फिर सितारा चमक गया है. फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. फिल्म ने महज 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया है. फिल्म गदर 2 ने पांचवें दिन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अब तक सबसे ज्यादा कमाई की है. गदर 2 ने 15 अगस्त को 55 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. सनी देओल को उम्मीद भी नहीं कि उनका कमबैक इतना दमदार होगा. अब सनी ने फिल्म की प्रमोशन के दौरान फैंस संग बड़ा ही इमोशनल किस्सा शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर सनी देओल का गदर 2 से जुड़ा इमोशनल किस्सा वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में सनी देओल बता रहे हैं, मैं उस रात बहुत रो रहा था, जिस दिन मेरी फिल्म गदर 2 रिलीज हुई थी, मैं भी खुश भी हो रहा था, मैं पापा से कहा कि पापा मैंने दारू नहीं पी है, जब यह फिल्म थिएटर्स में लगी तो पता नहीं क्यों मुझे ऐसा लगा कि जैसे रब आया गया है'. इतनी बातें बोलते हुए सनी की आंखें नम हो रही थीं. देखते ही देखते सनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
'गदर 2' ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर गदर
बता दें, बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म गदर 2 ने पहले ही दिन 41.10 करोड़ से खाता खोला था, वहीं, फिल्म दूसरे दिन 45 करोड़, तीसरे दिन 52 करोड़, चौथे दिन 38 करोड़ और पांचवें दिन सबसे ज्यादा अभी तक 55 करोड़ रुपये की कमाई की. गदर 2 ने महज पांच दिनों में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है और इधर, फिल्म का कुल कलेक्शन 228 करोड़ हो चुका है.