मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' सिनेमाघरों में 11 अगस्त को अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' के साथ रिलीज हुई थी. अक्षय की फिल्म के साथ क्लैश होने के बाद भी 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म ने अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' से कई गुना ज्यादा कमाई की. इसके साथ ही फिल्म अब कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ रही है.
सबसे तेज 450 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी
सनी देओल की 'गदर 2' ने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है दरअसल यह फिल्म अब सबसे तेज 450 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. इसके पहले सिर्फ शाहरुख खान की 'पठान' और प्रभास की 'बाहुबली 2' ने ऐसा कर दिखाया था. 'गदर 2' ने इस रेस में अब इन दोनों फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. गदर 2 को यह कारनामा करने में केवल 17 दिन लगे. जबकि 'पठान' ने 18 दिन और 'बाहुबली' ने 20 दिन में ये रिकॉर्ड बनाया था.
'केजीएफ' का भी तोड़ा रिकॉर्ड
इससे पहले भी 'गदर 2' ने सुपरस्टार यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' का रिकॉर्ड तोड़ा था. 'गदर 2' ने 'केजीएफ चैप्टर 2' के हिंदी वर्जन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब यह 'बाहुबली 2' और 'पठान' के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. 'गदर 2' साल 2001 में आई 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है और उसी की कहानी को आगे बढ़ाती है. इस बार तारा सिंह अपने बेटे को लेने बॉर्डर पार जाते हैं. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं.