ETV Bharat / entertainment

Sunny Deol Video : बेटे करण की मेहंदी-हल्दी सेरेमनी में जमकर नाचे सनी देओल, खड़े-खड़े देखते रहे छोटे भाई बॉबी देओल - करण देओल

Sunny Deol Video : सनी देओल अपने बड़े बेटे करण देओल की दुल्हन घर लाने की तैयारी कर चुके हैं. बीती रात वह बेटे की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी में जमकर नाचते नजर आए. यहां देखें वीडियो

Sunny Deol Video
Etv करण की मेहंदी
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 10:59 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल अपने बड़े बेटे करण देओल की बारात निकालने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. हाल ही में करण और द्रिशा आचार्य का रोका हुआ था और अब कपल की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. बीती शाम करण देओल और द्रिशा आचार्य की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी सनी देओल के मुंबई वाले घर में हुई.

यहां से सनी देओल के डांस का शानदार वीडियो सामने आया है. सनी देओल ने बेटे करण की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी में जमकर डांस किया है. अब सनी देओल का बेटे करण की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी में डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुका है और फैंस इसे खूब लाइक कर रहे हैं.

सनी दओल को वीडियो में देख सकते हैं कि वह ऑल ब्लैक लुक में अपने मेहमानों संग नाचते दिख रहे हैं. इस वीडियो में सनी देओल को फिल्म जुग-जुग जियो के सॉन्ग नच पंजाबी पर खूब थिरकते देखा जा रहा है.

वहीं, सनी के सामने खड़े उनके छोटे भाई बॉबी देओल उनके देखकर शानदार रिएक्शन दे रहे हैं. अगर बॉबी देओल भी बड़े भाई सनी के साथ एक-दो स्टेप लगा देते तो मजा ही कुछ और हो जाता.

अब सनी देओल का यह अंदाज देख उन्हें सनी का फिल्म जिद्दी और जीत वाला डांस याद आ गया. खैर, बता दें कि कल बीती शाम सनी देओल के घर मेहमानों का आना-जाना लगा रहा और रात तक खूब ढोल बजा. इतना ही नहीं सनी देओल ने पैपराजी को बेटे की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी के लड्डू भी खिलाए.

अब सनी देओल बेटे करण देओल की 18 जून को बारात निकालने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Sunny Deol : बेटे करण की मेहंदी सेरेमनी में सनी देओल ने फ्लॉन्ट सेकुलर मेहंदी, यूजर बोला- 'गद्दार'

मुंबई : बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल अपने बड़े बेटे करण देओल की बारात निकालने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. हाल ही में करण और द्रिशा आचार्य का रोका हुआ था और अब कपल की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. बीती शाम करण देओल और द्रिशा आचार्य की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी सनी देओल के मुंबई वाले घर में हुई.

यहां से सनी देओल के डांस का शानदार वीडियो सामने आया है. सनी देओल ने बेटे करण की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी में जमकर डांस किया है. अब सनी देओल का बेटे करण की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी में डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुका है और फैंस इसे खूब लाइक कर रहे हैं.

सनी दओल को वीडियो में देख सकते हैं कि वह ऑल ब्लैक लुक में अपने मेहमानों संग नाचते दिख रहे हैं. इस वीडियो में सनी देओल को फिल्म जुग-जुग जियो के सॉन्ग नच पंजाबी पर खूब थिरकते देखा जा रहा है.

वहीं, सनी के सामने खड़े उनके छोटे भाई बॉबी देओल उनके देखकर शानदार रिएक्शन दे रहे हैं. अगर बॉबी देओल भी बड़े भाई सनी के साथ एक-दो स्टेप लगा देते तो मजा ही कुछ और हो जाता.

अब सनी देओल का यह अंदाज देख उन्हें सनी का फिल्म जिद्दी और जीत वाला डांस याद आ गया. खैर, बता दें कि कल बीती शाम सनी देओल के घर मेहमानों का आना-जाना लगा रहा और रात तक खूब ढोल बजा. इतना ही नहीं सनी देओल ने पैपराजी को बेटे की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी के लड्डू भी खिलाए.

अब सनी देओल बेटे करण देओल की 18 जून को बारात निकालने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Sunny Deol : बेटे करण की मेहंदी सेरेमनी में सनी देओल ने फ्लॉन्ट सेकुलर मेहंदी, यूजर बोला- 'गद्दार'

Last Updated : Jun 16, 2023, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.