ETV Bharat / entertainment

Sufi singer Bismil : अमेरिका और कनाडा के दस शहरों में परफॉर्म करेंगे सूफी सिंगर बिस्मिल

सूफी गायक बिस्मिल अमेरिका और कनाडा के दस शहरों में अपनी परफॉर्मेंस देंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 11:03 PM IST

मुंबई: 'बिस्मिल की महफिल' कार्यक्रम के लिए सूफी सिंगर-कंपोजर बिस्मिल विदेश यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस दौरे में वह अमेरिका और कनाडा के दस शहरों में जाएंगे. जानकारी के अनुसार सूफी सिंगर इस दौरे के दौरान लगभग 10 शहरों में अपनी बेहतरीन आवाज का जादू चलाएंगे. यह प्रोग्राम 27 अप्रैल को न्यूयॉर्क में शुरू होगा. इसके बाद यह प्रोग्राम ह्यूस्टन, डलास, न्यू जर्सी, बे एरिया, मैनहट्टन, टोरंटो, रैले और वाशिंगटन में होगा.

बता दें कि 27 को न्यूयॉर्क से शुरू होने वाले इस म्यूजिकल प्रोग्राम की जादूई आवाज दस शहरों में तैरने के बाद 14 मई, 2023 को अटलांटा में समाप्त होगी. बिस्मिल और उनकी पूरी म्यूजिकल टीम दौरे के दौरान अपने कुछ सबसे पॉपुलर सॉन्ग की लिस्ट तैयार करेगी, जिसके बाद उन पर लोगों के सामने बेहतरीन तरीके से परफॉर्म किया जाएगा. 'बिस्मिल की महफिल' कार्यक्रम का आयोजन जेआर प्रोडक्शन आईएनसी द्वारा प्रिया हैदर और सेलेबबाजार द्वारा अभिषेक सिंह द्वारा किया गया है.

'बिस्मिल की महफिल' प्रोग्राम को लेकर बिस्मिल सिंगर ने कहा कि यह अमेरिका में मेरा पहला दौरा होगा और मैं दर्शकों को अपनी तरह का एक अनूठा अनुभव प्रदान करना सुनिश्चित करूंगा, जिससे वे मेरे लाइव सूफी और लोक संगीत प्रदर्शनों से तुरंत प्रभावित हो जाएंगे. यह देश भर के लोगों को सूफी और गजल नाइट्स के जरिए जोड़ने का एक शानदार अवसर है और मैं उनके लिए प्रदर्शन करने और भारतीय म्यूजिक को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए उत्सुक हूं. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Twitter Blue Tick : शाहरुख, योगी आदित्यनाथ से लेकर राहुल गांधी तक इन लोगों ने गंवाया अपना ट्विटर ब्लू टिक, लिस्ट पर डालें एक नजर

मुंबई: 'बिस्मिल की महफिल' कार्यक्रम के लिए सूफी सिंगर-कंपोजर बिस्मिल विदेश यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस दौरे में वह अमेरिका और कनाडा के दस शहरों में जाएंगे. जानकारी के अनुसार सूफी सिंगर इस दौरे के दौरान लगभग 10 शहरों में अपनी बेहतरीन आवाज का जादू चलाएंगे. यह प्रोग्राम 27 अप्रैल को न्यूयॉर्क में शुरू होगा. इसके बाद यह प्रोग्राम ह्यूस्टन, डलास, न्यू जर्सी, बे एरिया, मैनहट्टन, टोरंटो, रैले और वाशिंगटन में होगा.

बता दें कि 27 को न्यूयॉर्क से शुरू होने वाले इस म्यूजिकल प्रोग्राम की जादूई आवाज दस शहरों में तैरने के बाद 14 मई, 2023 को अटलांटा में समाप्त होगी. बिस्मिल और उनकी पूरी म्यूजिकल टीम दौरे के दौरान अपने कुछ सबसे पॉपुलर सॉन्ग की लिस्ट तैयार करेगी, जिसके बाद उन पर लोगों के सामने बेहतरीन तरीके से परफॉर्म किया जाएगा. 'बिस्मिल की महफिल' कार्यक्रम का आयोजन जेआर प्रोडक्शन आईएनसी द्वारा प्रिया हैदर और सेलेबबाजार द्वारा अभिषेक सिंह द्वारा किया गया है.

'बिस्मिल की महफिल' प्रोग्राम को लेकर बिस्मिल सिंगर ने कहा कि यह अमेरिका में मेरा पहला दौरा होगा और मैं दर्शकों को अपनी तरह का एक अनूठा अनुभव प्रदान करना सुनिश्चित करूंगा, जिससे वे मेरे लाइव सूफी और लोक संगीत प्रदर्शनों से तुरंत प्रभावित हो जाएंगे. यह देश भर के लोगों को सूफी और गजल नाइट्स के जरिए जोड़ने का एक शानदार अवसर है और मैं उनके लिए प्रदर्शन करने और भारतीय म्यूजिक को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए उत्सुक हूं. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Twitter Blue Tick : शाहरुख, योगी आदित्यनाथ से लेकर राहुल गांधी तक इन लोगों ने गंवाया अपना ट्विटर ब्लू टिक, लिस्ट पर डालें एक नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.