जलपाईगुड़ी: 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने फिल्म पर लगे बैन के हटने से अपनी खुशी जाहिर की है. वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेहद खुश है. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर कोर्ट ने रोक लगा दी. सेन ने कहा कि ' राज्य में बैन का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण रहा है और उनकी फिल्म शुक्रवार से राज्य के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुदीप्तो सेन का जलपाईगुड़ी स्थित घर खुशियों से भर गया है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिनों पहले राज्य में 'द केरल स्टोरी' के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी. आदेश के बाद डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सेन की अर्जी पर प्रतिक्रिया देते हुए कोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगा दी. स्वाभाविक रूप से निर्देशक इस बात से बेहद खुश हैं. इस पर उन्होंने कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं, आप सभी हमारे साथ हैं और अब यह फिल्म पूरे भारत की केंद्र में है.'
उन्होंने आगे कहा कि ' रिलीज होने के काफी लंबे समय के बाद भी फिल्म को बंगाल और तमिलनाडु के लोगों ने नहीं देखा. मगर, अब कोर्ट की आदेश के बाद हर कोई इसे देख सकता है. आखिरकार आज सभी की इच्छा पूरी हुई और कल से यह फिल्म पश्चिम बंगाल के सभी सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी.' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर सुदीप्तो सेन ने कहा 'वह मुझसे उम्र में बड़ी हैं, मुझसे बहुत समझदार हैं और उन्होंने हमेशा अच्छी फिल्मों का समर्थन किया है ऐसे में मुझे लगता है कि वह हमारी फिल्म का भी समर्थन करेंगी.' 'बेहतर होता कि वह फिल्म देखने के बाद टिप्पणी करतीं, बिना देखे टिप्पणी करना सही नहीं है.' 'हमारा बंगाल हमेशा फ्री स्पीच की केंद्र में रहा है, फिर ऐसा फैसला बहुत दुखद था. लेकिन यह बहुत अच्छा है कि सुप्रीम कोर्ट हमारे साथ खड़ा है.'
निर्देशक सुदीप्तो सेन के बड़े भाई और प्रोडक्शन डिजाइनर अंगना सेन के पिता मनोज सेन यह जानकर खुश हैं कि राज्य के लोगों को यह फिल्म देखने को मिलेगी. 'द केरल स्टोरी' को लेकर भाई मनोज सेन ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार फिल्म को राज्य के सिनेमाघरों में फिर से दिखाया जाएगा.' 'मेरे भाई की फिल्म ने पूरे देश में हलचल मचा दी, राज्य में प्रतिबंध दर्दनाक था.' 'द केरल स्टोरी' की प्रोडक्शन डिजाइनर अंगना ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि फिल्म को राज्य में दिखाया जाएगा और हम इससे खुश हैं.' फिल्म कैसी है, इसकी आलोचना करते हैं, लेकिन इस पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं है.'
यह भी पढ़ें: The Kerala Story : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बंगाल में फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर लगे बैन को हटाया