ETV Bharat / entertainment

Student of the Year: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के 11 साल पूरे, आलिया, सिद्धार्थ और वरुण धवन ने कुछ यूं मनाया जश्न - Sidharth Malhotra

Student of the Year: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के 11 साल पूरे गए है. आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन ने अपनी डेब्यू फिल्म का जश्न मनाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 12:09 PM IST

मुंबई: आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय कर लिया है. इन तीनों स्टार ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012) से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की और आज ये तीनों स्टार फिल्मी इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड सितारों में से एक बन गए हैं. आलिया, सिद्धार्थ और वरुण स्टारर डेब्यू फिल्म 19 अक्टूबर 2012 को रिलीज हुई थी. अपने डेब्यू फिल्म का जश्न मनाते हुए आलिया, वरुण और सिद्धार्थ ने पोस्ट शेयर किया है.

आलिया भट्ट ने बीते गुरुवार देर रात को एक 11 साल का जश्न मनाते हुए एक क्लिप पोस्ट किया है. क्लिप में आलिया एक फॉग से भरे मेरर पर 11 लिखते हुए स्माइली बनाते दिख रही हैं. इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, '11 साल ( व्हाइट हार्ट दिल वाला इमोजी) समय कैसे बीत गया.'

'Student of the Year' completes 11 years
आलिया भट्ट की इंस्टाग्राम स्टोरी
'Student of the Year' completes 11 years
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इंस्टाग्राम स्टोरी
'Student of the Year' completes 11 years
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इंस्टाग्राम स्टोरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी पहली फिल्म के 11 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए कुछ फैंस पोस्ट साझा किए. वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन क्लब क्लिप का एक सीरीज साझा किया. उन्होंने यह भी लिखा, 'वरुण धवन के 11 साल. इसके लिए उन्होंने फिल्म के गाने 'इश्क वाला लव' का इस्तेमाल किया.

'Student of the Year' completes 11 years
वरुण धवन की इंस्टाग्राम स्टोरी
'Student of the Year' completes 11 years
वरुण धवन की इंस्टाग्राम स्टोरी

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया, सिद्धार्थ और वरुण के अलावा ऋषि कपूर, सना सईद, रोनित रॉय, साहिल आनंद, राम कपूर और फरीदा जलाल जैसे कलाकार भी को-स्टार की भूमिकाओं में थे.

यह भी पढ़ें: WATCH: तो 'जवान' को मिल गई Alia! क्या आपने देखा शाहरुख खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का ये वीडियो?

मुंबई: आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय कर लिया है. इन तीनों स्टार ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012) से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की और आज ये तीनों स्टार फिल्मी इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड सितारों में से एक बन गए हैं. आलिया, सिद्धार्थ और वरुण स्टारर डेब्यू फिल्म 19 अक्टूबर 2012 को रिलीज हुई थी. अपने डेब्यू फिल्म का जश्न मनाते हुए आलिया, वरुण और सिद्धार्थ ने पोस्ट शेयर किया है.

आलिया भट्ट ने बीते गुरुवार देर रात को एक 11 साल का जश्न मनाते हुए एक क्लिप पोस्ट किया है. क्लिप में आलिया एक फॉग से भरे मेरर पर 11 लिखते हुए स्माइली बनाते दिख रही हैं. इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, '11 साल ( व्हाइट हार्ट दिल वाला इमोजी) समय कैसे बीत गया.'

'Student of the Year' completes 11 years
आलिया भट्ट की इंस्टाग्राम स्टोरी
'Student of the Year' completes 11 years
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इंस्टाग्राम स्टोरी
'Student of the Year' completes 11 years
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इंस्टाग्राम स्टोरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी पहली फिल्म के 11 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए कुछ फैंस पोस्ट साझा किए. वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन क्लब क्लिप का एक सीरीज साझा किया. उन्होंने यह भी लिखा, 'वरुण धवन के 11 साल. इसके लिए उन्होंने फिल्म के गाने 'इश्क वाला लव' का इस्तेमाल किया.

'Student of the Year' completes 11 years
वरुण धवन की इंस्टाग्राम स्टोरी
'Student of the Year' completes 11 years
वरुण धवन की इंस्टाग्राम स्टोरी

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया, सिद्धार्थ और वरुण के अलावा ऋषि कपूर, सना सईद, रोनित रॉय, साहिल आनंद, राम कपूर और फरीदा जलाल जैसे कलाकार भी को-स्टार की भूमिकाओं में थे.

यह भी पढ़ें: WATCH: तो 'जवान' को मिल गई Alia! क्या आपने देखा शाहरुख खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का ये वीडियो?

Last Updated : Oct 20, 2023, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.