हैदराबाद : ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' के डायरेक्टर राजामौली इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कब क्या धमाका कर दें कोई नहीं जानता. राजामौली ने इंडियन सिनेमा को विक्रमानायडू, मक्खी, मगधीरा और बाहुबली जैसी विराट फिल्में दी हैं. राजामौली की इन सभी फिल्मों को इंडियन सिनेमा के इतिहास में याद किया जाता रहेगा. राजामौली अपनी फिल्मों में लोकेशन और शानदार विजुअल्स के लिए जाने जाते हैं. रही बात फिल्म की कहानी की तो वो उनके पिता ही लिखकर देते हैं, जो हिट होना शत-प्रतिशत तय है.
अब 'आआरआर' जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर अब साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू संग फिल्म लाने जा रहे हैं. इससे पहले फिल्म 'बाहुबली' से दुनियाभर में पॉपुलर हुए राजामौली इन दिनों पत्नी रामा राजामौली संग नॉर्वे में हैं और यहां वह अपनी खूबसूरत पहाड़ों की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें, यहां, वह अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के कॉन्सर्ट के चलते स्टेवेंगर में हैं.
क्या है राजामौली का 14 साल पुराना सपना?
राजामौली ने अपनी पत्नी रामा संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही अपने 14 साल पुराने सपने के पूरा होने के बारे में भी बताया है. राजामौली और उनकी पत्नी की खूबसूरत तस्वीरों पर अब फैंस प्यार लुटा रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर राजामौली ने लिखा है, फिल्म मगधीरा की रिसर्च के दौरान नॉर्वे की पुलपिट चट्टानों की तस्वीरों को देखा था, तब से ही यहां आना चाहता था, स्टेवेंगर में बाहुबली के कॉन्सर्ट की वजह से यह सपना भी पूरा हो गया.
राजामौली ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह पुलपिट चट्टानों पर अपनी पत्नी संग पैर लटकाकर बैठे हैं. राजामौली ने ब्लैक टी-शर्ट पर ब्लैक पैंट पहनी हुई है और वहीं, डायरेक्टर की पत्नी पिंक टी-शर्ट में दिख रही हैं.
आखिर क्यों खुश हैं राजामौली?
इससे पहले राजामौली ने लंदन से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे शेयर कर डायरेक्टर ने लिखा था, लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में हुई बाहुबली की स्क्रीनिंग को भुलाना मुश्किल है, यह मेरी आंखों में बस गई है और इस बात के लिए एक्साइटेड हूं कि नॉर्वे के स्टेवेंगर ओपेरा हाउस में 18 अगस्त को बाहुबली-1 की स्क्रीनिंग होने जा रही है.