हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली अपनी ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' के बाद एक बार फिर बड़ा धमाका करने की फिराक में हैं. राजामौली बीते कुछ दिनों से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर चर्चा में हैं. अब अपने इस प्रोजेक्ट पर राजामौली ने चुप्पी तोड़ी है और इधर, उनके फैंस के बीच शोर मच चुका है. राजामौली ने अपने इस प्रोजेक्ट पर बयान देकर इस बात पर मुहर लगा दी है कि वह इस फिल्म पर काम कर रहे हैं.
10 भाग में बनेगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजामौली की 'महाभारत' एक नहीं दो नहीं बल्कि 10 भागों में रिलीज होगी. यह जानकर फैंस की बेताबी और भी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, राजामौली ने कहा है कि महाभारत को एक फिल्म के रूप में बनाना मेरा मकसद है, अपनी हर फिल्म को बनाकर मैं कुछ ना कुछ नया सीखता हूं, इसलिए इस फिल्म को भी बनाऊंगा'.
लेकिन इस बात पर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है कि फिल्म कब तक फ्लोर पर आएगी. वहीं, राजामौली के अन्य प्रोजेक्ट की बात करें तो वह इन दिनों साउथ सुपरस्टार महेश बाबू संग भी अपने पैन इंडिया प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं.
वहीं, राजामौली की पिछली रिलीज फिल्म आरआरआर थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड जीता था. इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 8 से ज्यादा अवार्ड अपने नाम किए थे.
बता दें, इस फिल्म का डंका पूरी दुनिया में बजा था, फिल्म ने रिलीज के एक साल तक विदेशी सिनेमाघरों में अपना कब्जा जमाए रखा था. फिल्म ने जापान में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं, अमेरिका में भी फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की थी.
ये भी पढे़ं : S S Rajamouli : पाकिस्तान ने अड़ाई राजामौली के इस बड़े प्रोजेक्ट में टांग, ऐसे बाहर आया RRR डायरेक्टर का दर्द