ETV Bharat / entertainment

Jiah Khan : जिया खान सुसाइड केस में आज आएगा फाइनल फैसला, कोर्ट पहुंचे सूरज पंचोली - जिया खान सुसाइड

Jiah Khan Suicide Case : साल 2013 में बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. वहीं, जिया की मां ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को बताया था. अब कल स्पेशल सीबीआई कोर्ट इस पर अपना फाइनल फैसला सुनाने जा रही है.

Jiah Khan Suicide Case
जिया खान सुसाइड केस
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Apr 28, 2023, 10:47 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड मामले में 10 साल बाद फैसले का वक्त आ गया है. इस केस की जांच सीबीआई स्पेशल कोर्ट कर रही है और आज इस केस पर कोर्ट अपना फाइनल फैसला सुनाने जा रही है. 28 अप्रैल का दिन इस केस में नामित आरोपी एक्टर सूरज पंचोली के लिए अहम दिन होगा. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि 10 साल से चले आ रहे इस केस में सूरज का क्या होगा.

वहीं, मीडिया की मानें तो कोर्ट ने दोनों पक्ष के परिजनों को फैसला आने से पहले मीडिया के सामने चुप रहने का आदेश दिया है. ऐसे में अब सूरज और जिया के घरवालों के लिए कल फैसले की घड़ी है.

सूरज पंचोली के बारे में बता दें कि बीते दस साल से वह एक भी दिन चैन की नींद नहीं सो पाए हैं. यहां तक कि उनका बॉलीवुड करियर भी गर्त में पड़ा है. सूरज एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे हैं. अब जब फैसले की घड़ी की नजदीक आ गई है तो उनकी दिल की धड़कने तेज हो गई हैं. सूरज को दोनों तरह की फीलिंग्स का आभास हो रहा है, वह कल आने वाले फैसले को लेकर खुश भी है और डरे हुए भी.

क्या है पूरा मामला?

बता दें, साल 2013 में जिया खान अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी. मौत से पहले सूरज और जिया ने एक-दूजे को लंबे समय तक डेट किया था. सुसाइड से पहले जिया खान ने अपनी मां से भी कई बार खुद के परेशान होने की बातें शेयर की थी. यह बात जिया खान की मां को भी पता थी कि उनकी बेटी एक्टर सूरज पंचोली संग रिलेशनशिप में हैं. ऐसे में जब जिया खान ने सुसाइड की तो उनकी मां का पूरा शक सूरज पंचोली पर गया और उन्होंने अपनी बेटी की इस रिलेशनशिप की सारी बातें पुलिस को बताकर सूरज को जिया की मौत का जिम्मेदार ठहराकर केस दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें : अदालत ने जिया खान आत्महत्या मामले में खारिज की याचिका, सीबीआई की जांच को सही ठहराया

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड मामले में 10 साल बाद फैसले का वक्त आ गया है. इस केस की जांच सीबीआई स्पेशल कोर्ट कर रही है और आज इस केस पर कोर्ट अपना फाइनल फैसला सुनाने जा रही है. 28 अप्रैल का दिन इस केस में नामित आरोपी एक्टर सूरज पंचोली के लिए अहम दिन होगा. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि 10 साल से चले आ रहे इस केस में सूरज का क्या होगा.

वहीं, मीडिया की मानें तो कोर्ट ने दोनों पक्ष के परिजनों को फैसला आने से पहले मीडिया के सामने चुप रहने का आदेश दिया है. ऐसे में अब सूरज और जिया के घरवालों के लिए कल फैसले की घड़ी है.

सूरज पंचोली के बारे में बता दें कि बीते दस साल से वह एक भी दिन चैन की नींद नहीं सो पाए हैं. यहां तक कि उनका बॉलीवुड करियर भी गर्त में पड़ा है. सूरज एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे हैं. अब जब फैसले की घड़ी की नजदीक आ गई है तो उनकी दिल की धड़कने तेज हो गई हैं. सूरज को दोनों तरह की फीलिंग्स का आभास हो रहा है, वह कल आने वाले फैसले को लेकर खुश भी है और डरे हुए भी.

क्या है पूरा मामला?

बता दें, साल 2013 में जिया खान अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी. मौत से पहले सूरज और जिया ने एक-दूजे को लंबे समय तक डेट किया था. सुसाइड से पहले जिया खान ने अपनी मां से भी कई बार खुद के परेशान होने की बातें शेयर की थी. यह बात जिया खान की मां को भी पता थी कि उनकी बेटी एक्टर सूरज पंचोली संग रिलेशनशिप में हैं. ऐसे में जब जिया खान ने सुसाइड की तो उनकी मां का पूरा शक सूरज पंचोली पर गया और उन्होंने अपनी बेटी की इस रिलेशनशिप की सारी बातें पुलिस को बताकर सूरज को जिया की मौत का जिम्मेदार ठहराकर केस दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें : अदालत ने जिया खान आत्महत्या मामले में खारिज की याचिका, सीबीआई की जांच को सही ठहराया

Last Updated : Apr 28, 2023, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.