मुंबई: साउथ और नॉर्थ के बीच भाषाई खाई भले ही दिन ब दिन गहरी होती नजर आ रही हो, मगर जैसा कि कहते हैं ना कि कला और कलाकार इन सबसे परे होते हैं. यही आज साबित किया है साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और शाकुंतलम की लीड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने, जो कि फर्राटेदार हिंदी में बात करती नजर आईं. एक्ट्रेस मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म शाकुंतलम की प्रमोशन के लिए इवेंट में पहुंची एक्ट्रेस ने फर्राटेदार हिंदी में लोगों से बात कर सभी का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि इवेंट की वीडियो को सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. यशोदा एक्ट्रेस अपनी अपकमिगं पौराणिक फिल्म शाकुंतलम की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म को तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम के साथ ही हिंदी में भी पैन इंडिया रिलीज होगी. मुंबई स्थित शाकुंतलम प्रमोशन इवेंट में धाराप्रवाह हिंदी में बात कर उन्होंने न केवल वहां उपस्थित लोगों बीच छा गईं बल्कि सामंथा का वीडियो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया, जिसमें एक्ट्रेस दर्शकों और फैंस को हिंदी में संबोधित करती नजर आ रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा ढेर सारे प्यार के लिए धन्यवाद मुंबई. वीडियो में मुंबई की यात्रा की झलक दिखाई भी नजर आ रही है. एक्ट्रेस वीडियो में हिंदी में कहती नजर आ रही हैं कि शाकुंतलम के ट्रेलर को आपने जैसे सपोर्ट किया है और जो प्यार दिया है, उसके लिए बहुत धन्यवाद. मुझे उम्मीद है कि आप इसी तरह मुझे और शाकुंतलम फिल्म की टीम को अपना सपोर्ट देंगे और फिल्म सिर्फ, सिर्फ थिएटर में जाकर फिल्म देखेंगे. प्रमोशन इवेंट में सामंथा एक व्हाइट पैंटसूट में बॉस लेडी लुक में ग्लैमरस लग रही हैं. एक्ट्रेस की हेयरस्टाइल, मेकअप और स्टेटमेंट ज्वेलरी सभी ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिया.
यह भी पढ़ें: Shaakuntalam Promotion in Mumbai : नॉर्थ और साउथ की फिल्मों के बीच कोई दीवार नहीं: सामंथा