ETV Bharat / entertainment

Samantha Ruth Prabhu : कभी साइकिल चलाती तो कभी मस्ती करती कैमरे में कैद हुईं सामंथा रुथ प्रभु, ऐसे वेकेशन एंजॉय कर रहीं साउथ ब्यूटी - सामंथा रुथ प्रभु हॉलिडे

साउथ ब्यूटी सामंथा रुथ प्रभु विदेशों में अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी मस्ती भरी तस्वीरें शेयर की हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 8:55 PM IST

मुंबई: वेकेशन का अपना एक अलग ही मजा होता है. वेकेशन का एक्चुअल मतलह है ढेरों मस्ती और क्वालिटी टाइम और टेंशन कोसों दूर...जी हां! साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत, वर्सेटाइल और फेमस खुशमिजाज ब्यूटी सामंथा रुथ प्रभु भी विदेशों में मस्ती भरा क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस नेसोशल मीडिया पर तस्वीरें और शॉर्ट वीडियो शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है, जिसमें वह कभी शांत बैठी तो कभी खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट पर खूबसूरत कैप्शन भी दिया है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर सामंथा ने कैप्शन में लिखा 'उठो और चमको'. सामंथा रुथ की मस्तीभरी तस्वीरों को देखकर फैंस भी आनंदित हो रहे हैं. सामंथा ने क्वालिटी टाइम के साथ मस्ती की जैसे ही तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की तो सोशल मीडिया यूजर्स ने तेजी से कमेंट्स करना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा हैव फन, एक अन्य ने लिखा अपने चेहरे पर स्माइल को आने दें. एक वीडियो में सामंथा साइकिल चलाती नजर आ रही हैं. वहीं, एक तस्वीर में वह पानी के किनारे साइकिल से टेक लगाकर खड़ी नजर आ रही हैं. तस्वीरों में सामंथा पिंक कलर की ट्राउजर और हूड़ी के साथ कैप और सनग्लास भी लगाए नजर आ रही हैं.

इस बीच सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह 'कुशी' में नजर आई थीं. फिल्म में उनके साथ 'लाइगर' एक्टर विजय देवरकोंडा रोमांस करते नजर आए थे. 'कुशी' का निर्देशन शिव निर्वाण ने किया था. 'कुशी' 1 सितंबर को तेलुगू, तमिल और कन्नड़ के साथ मलयालम में रिलीज हुई. 'कुशी' से पहले सामंथा की 'यशोदा' रिलीज हुई थी. जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और एक्ट्रेस की काफी सराहना हुई थी.

यह भी पढें: Salman khan Movie : सामंथा नहीं ये साउथ हसीना सलमान खान संग करेंगी रोमांस, कभी 'भाईजान' से करना चाहती थी शादी

मुंबई: वेकेशन का अपना एक अलग ही मजा होता है. वेकेशन का एक्चुअल मतलह है ढेरों मस्ती और क्वालिटी टाइम और टेंशन कोसों दूर...जी हां! साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत, वर्सेटाइल और फेमस खुशमिजाज ब्यूटी सामंथा रुथ प्रभु भी विदेशों में मस्ती भरा क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस नेसोशल मीडिया पर तस्वीरें और शॉर्ट वीडियो शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है, जिसमें वह कभी शांत बैठी तो कभी खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट पर खूबसूरत कैप्शन भी दिया है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर सामंथा ने कैप्शन में लिखा 'उठो और चमको'. सामंथा रुथ की मस्तीभरी तस्वीरों को देखकर फैंस भी आनंदित हो रहे हैं. सामंथा ने क्वालिटी टाइम के साथ मस्ती की जैसे ही तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की तो सोशल मीडिया यूजर्स ने तेजी से कमेंट्स करना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा हैव फन, एक अन्य ने लिखा अपने चेहरे पर स्माइल को आने दें. एक वीडियो में सामंथा साइकिल चलाती नजर आ रही हैं. वहीं, एक तस्वीर में वह पानी के किनारे साइकिल से टेक लगाकर खड़ी नजर आ रही हैं. तस्वीरों में सामंथा पिंक कलर की ट्राउजर और हूड़ी के साथ कैप और सनग्लास भी लगाए नजर आ रही हैं.

इस बीच सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह 'कुशी' में नजर आई थीं. फिल्म में उनके साथ 'लाइगर' एक्टर विजय देवरकोंडा रोमांस करते नजर आए थे. 'कुशी' का निर्देशन शिव निर्वाण ने किया था. 'कुशी' 1 सितंबर को तेलुगू, तमिल और कन्नड़ के साथ मलयालम में रिलीज हुई. 'कुशी' से पहले सामंथा की 'यशोदा' रिलीज हुई थी. जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और एक्ट्रेस की काफी सराहना हुई थी.

यह भी पढें: Salman khan Movie : सामंथा नहीं ये साउथ हसीना सलमान खान संग करेंगी रोमांस, कभी 'भाईजान' से करना चाहती थी शादी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.