हैदराबाद : कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. सभी दल एड़ी चोटी का जोर लगाकर तेजी के साथ प्रचार, चुनाव अभियान में लग गई है. स्टार प्रचारक हो या फिल्म इंडस्ट्री के चमकते सितारे किसी भी हथकंडे को अपनाने में पार्टीज पीछे नहीं हैं. कर्नाटक में चुनाव की जंग तेज होते ही राजनीतिक दलों के नेताओं और समर्थकों ने अपने विरोधियों पर जीत हासिल करने के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और कॉमेडियन ब्रह्मानंदम भारतीय जनता पार्टी के मंत्री सुधाकर की सपोर्ट में सड़क पर उतरे और उन्होंने बीजेपी के लिए प्रचार किया.
बता दें कि वोटरों को रिझाने के लिए फिल्मी सितारे भी सड़कों पर उतर आए हैं. इन्हीं में से एक हैं टॉलीवुड के पॉपुलर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम, जिन्होंने अब कन्नड़ राजनीति में कदम रखा है. ब्रह्मानंदम ने हाल ही में चिकबल्लापुर में भाजपा उम्मीदवार सुधाकर के चुनाव अभियान में भाग लिया, जहां उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में कई तेलुगू भाषियों की उपस्थिति को देखते हुए लोगों के साथ तेलुगू में बात की. अभिनेता ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर को अपना समर्थन दिया और चिकबल्लापुर में उनके लिए प्रचार किया.
तेलुगू कॉमेडियन ब्रह्मानंदम को देखने के लिए सड़कों पर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में कॉमेडियन ने मजाकिया अंदाज में लोगों से बात की. गौरतलब है कि पिछली बार भी ब्रह्मानंदम ने मंत्री सुधाकर के लिए प्रचार किया था. इससे पहले कई अभिनेता और अभिनेत्रियां पहले ही चिक्कबल्लापुर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री सुधाकर के लिए प्रचार कर चुकी हैं. एक्टर्स घर-घर जाकर मंत्री सुधाकर के लिए प्रचार करने में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Pankaj Tripathi : जल्द शुरू होगी Main Atal Hoon की शूटिंग, पंकज त्रिपाठी ने दिया यह अपडेट