मुंबई : 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी रचाई है. सोनाली ने यह शादी अचानक और गुपचुप रचाई थी, लेकिन अपने खास सेलेब्स दोस्तों को जरूर बुलाया था. सोनाली अपनी शादी में पिंक जोड़े में बेहद सुंदर लग रही थीं. शादी के लिए सोनाली ने लहंगा नहीं बल्कि साड़ी को चुना था. वहीं, शादी के बाद से सोनाली लगातार पहले की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. अब सोनाली सहगल शादी के बाद पति आशीष सजनानी संंग मालदीव में हनीमून मनाने पहुंची हैं. एक्ट्रेस ने हनीमून से अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
सोनाली सहगल की पति संग मालदीव से सामने आईं तस्वीरों में वह बेहद खुश दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर सोनाली ने बताया है कि वह पति संग मालदीव के एटमोसफेयर कानीफूशी में हैं.
यहां, सोनाली को खूबसूरत पिंक रंग की ड्रेस में देखा जा रहा है. वहीं, आशीष ने भी मैचिंग की शर्ट पहनी हुई है. इन तस्वीरों में सोनाली ने अपने सोलो तस्वीरें भी जमकर क्लिक कराई हैं. इतना ही नहीं, सोनाली ने यहां जिस रूम में ठहरी है, वहां की झलक भी दिखाई है. जी हां, सोनाली ने अपने बेडरूम की झलक भी फैंस को दिखाई है, जिसमें पर इस रिजॉर्ट का नाम एटमोसफेयर कानीफूशी लिखा हुआ है.
सोनाली ने यहां खाने में क्या मिला है वो सब एक वीडियो के जरिए दिखाया है. इन तस्वीरों को देखने के बाद पता चलता है कि सोनाली अपनी हनीमून पर बेहद खुश हैं और पति संग इन खास पलों का जमकर लुत्फ उठा रही हैं.
वहीं, सोनाली के फैंस उन्हें बेस्ट विशेज भी भेज रहे हैं और अपना ख्याल रखने के लिए बोल रहे हैं. बता दें सोनाली ने बीती 7 जून को बॉयफ्रेंड आशीष संग सात फेरे लिए थे और फिर अपने खास दोस्तों को वेडिंग रिसेप्शन पर इनवाइट किया था.