मुंबई: एक्ट्रेस सोहा अली खान ने शुक्रवार को अपनी बेटी इनाया के साथ उनकी लंच डेट से क्यूट तस्वीरें शेयर कीं. इंस्टाग्राम पर सोहा ने मां-बेटी की जोड़ी के लंच की एक झलक प्रशंसकों के साथ शेयर की. सेल्फी में सोहा को इनाया को अपने पास रखते हुए डेनिम शर्ट पहने देखा जा सकता है. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'लंच डेट'. दूसरी तस्वीर में मां-बेटी की जोड़ी को स्टाइलिश पोज देते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने एक प्रिंटेड व्हाइट-ब्लैक ड्रेस और व्हाइट जूते में काफी सुंदर दिख रहा हैं.
दूसरी ओर, उनकी बेटी ने काले रंग की टी-शर्ट और डॉटेड व्हाइट कलर की फिटिंग लेगिंग्स पहनी थी. इससे पहले सोहा ने दुबई में अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ स्प्रिंग वेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. उन्होंने तस्वीरें में बेटी इनाया का विशेष उल्लेख भी किया है. इसी बीच, काम के मोर्चे पर, सोहा ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'छोरी 2' की शूटिंग पूरी की. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित 'छोरी' को विशेष रूप से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.
सोहा अली खान पटौदी जानी-मानी भारतीय एक्ट्रेस हैं. इन्होंने हिंदी, बंगला और इंग्लिश की दर्जनों फिल्मों में काम किया है. अपने जमाने की चर्चित एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और भारतीय किक्रेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं. 2015 में इन्होंने कुणाल केमू के साथ शादी की है. 'रंग दे बसंती', 'तुम मिले', 'साहब बीबी और गैंगस्टर1', 'साहब बीबी और गैंगस्टर 2', 'साहब बीबी और गैंगस्टर3', 'दिल मांगे मोर', '31 अक्टूबर', 'वार छोड़ यार', '99' जैसी कई फिल्मों में सोहा अली खान काम कर चुकी हैं.
(इनपुट-एएनआई)
ये भी पढ़ें-Chhorii 2 Warp : खत्म हुई 'छोरी-2' की शूटिंग, जानें कब रिलीज होगी नुसरत भरूचा-सोहा अली की फिल्म