मुंबई: 'शेरशाह' कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में अपने ड्रीम वेडिंग के बाद गुरुवार को दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन देने जा रहे हैं. यह रिस्पेशन दिल्ली के 'द लीला पैलेस' में होस्ट किया गया है, जहां देर रात कपल को स्पॉट किया गया. सिद्धार्थ ने यह रिस्पेशन दिल्ली के रहने वाले दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए होस्ट किया था.
सिद्धार्थ-कियारा कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के 'द लीला पैलेस' पहुंचे. इस दौरान कपल मीडिया से दूरी बनाते हुए नजर आया. वहीं, रास्ते में उनकी एक झलक पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीरों में दोनों एक कार में बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान सिद्धार्थ को एक कैजुअल टी-शर्ट में देखा गया. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ-कियारा आज (10 फरवरी को) मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं. बता दें कि 'शेरशाह' कपल दिल्ली के मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे.
-
Oh my godddddddddddd 😭😭😭
— VD ˢᶦᵈᵏᶦᵃʳᵃʷᵃˡᵉ🤝❤️ (@Deepti_Vishwas) February 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
They're such a cutusssssss #SidKiara #SidKiaraWeddingpic.twitter.com/10BTarm9x6
">Oh my godddddddddddd 😭😭😭
— VD ˢᶦᵈᵏᶦᵃʳᵃʷᵃˡᵉ🤝❤️ (@Deepti_Vishwas) February 8, 2023
They're such a cutusssssss #SidKiara #SidKiaraWeddingpic.twitter.com/10BTarm9x6Oh my godddddddddddd 😭😭😭
— VD ˢᶦᵈᵏᶦᵃʳᵃʷᵃˡᵉ🤝❤️ (@Deepti_Vishwas) February 8, 2023
They're such a cutusssssss #SidKiara #SidKiaraWeddingpic.twitter.com/10BTarm9x6
ढोल-नगाड़े के साथ हुआ कियारा-सिद्धार्थ का गृह प्रवेश
शादी के एक दिन बाद सिद्धार्थ-कियारा को पति-पत्नी के रूप में जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जैसलमेर के बाद न्यूली वेड कपल को दिल्ली एयरपोर्ट पर रेड एथनिक आउटफिट में देखा गया, जहां उन्होंने पैपराजी को पोज देते हुए तस्वीरें खिंचवाई और उन्हें शादी की मिठाई भी दी. उसके बाद, वे अपने दिल्ली वाले घर पहुंचे, जहां ढोल-नगाड़े के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ और कियारा का दिल्ली वाले घर पर ढोल-नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया. वहीं, गृह-प्रवेश से पहले सिद्धार्थ और उनकी दुल्हन कियारा ने ढोल-नगाड़े की धुन पर जमकर डांस भी किया था. इस दौरान कई लोग कपल का स्वागत करने के लिए उनके चारों ओर खड़े थे. इस खास मौके पर घर को झालरों से सजाया गया था.
यह भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding : एक दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में लिए 7 फेरे