ETV Bharat / entertainment

Siddharth Kiara Wedding : दूल्हे पक्ष के मेहमानों की संख्या, जानें शादी में कौन-कौन पहुंचे हैं - Kiara Advani Sidharth Malhotra marriage updates

कियारा-सिद्धार्थ की शादी बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों के फैंस भी अपने फेवरेट स्टार के ब्राइड लुक को देखने के लिए बेताब हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Siddharth Kiara Wedding
कियारा आडवाणी से सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 7:34 PM IST

जयपुर: कियारा आडवाणी से सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में शामिल होने के लिए उनके परिवार से अब तक करीब 17 मेहमान आ चुके हैं. रात करीब 8 बजे सिद्धार्थ अपने पिता सुनील मल्होत्रा, मां रीमा मल्होत्रा, भाई हर्षद मल्होत्रा और अन्य के साथ 4 फरवरी को आए थे. 6 फरवरी को उनके चाचा जयदीप भल्ला, बुआ इरसेली, दादी हरचरण भल्ला, भतीजी अवनी, बुआ अंबिका होरा, चाचा अशोक होरा, चचेरे भाई रोहन मल्होत्रा, मोमिना नूर, इशिता भारद्वाज, वैभव भारद्वाज, अर्जुन होरा, अर्जुन की पत्नी जोया होरा, भतीजा अधिराज मल्होत्रा शादी में पहुंचे.

सिद्धार्थ की दादी ने मीडिया को बताया कि वह बहुत उत्साहित और खुश हैं. दिल्ली के लड़के सिद्धार्थ की गेस्ट लिस्ट कियारा से लंबी है. इसमें उनकी मां के दोस्त भी शामिल हैं. ये मेहमान दिल्ली और पंजाब से आए हैं. इस जोड़ी के कॉमन फ्रें ड करण जौहर दोनों तरफ से लिस्ट में थे. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म निर्माता आरती शेट्टी, पूजा शेट्टी और कई अन्य लोग शादी में शामिल होंगे. कियारा के परिवार से अब तक 10 लोग आ चुके हैं. इनमें उनके पिता जगदीप आडवाणी, मां जेनेवीव आडवाणी, ईशान आडवाणी और दादी शामिल हैं. रविवार शाम को उनके भाई मिशाल आडवाणी आए थे.

इसके अलावा 5 फरवरी को बुआ सुमिता आडवाणी, चाचा हरीश आडवाणी, दादी वालेरी आडवाणी, बुआ शाहीन अग्रवाल, रिश्तेदार इशिता आडवाणी, कर्म विवान पहुंचे. शादी में कियारा की गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड के साथ-साथ बिजनेस फैमिली के लोग भी शामिल हैं. सबसे खास हैं उनकी बचपन की दोस्त ईशा अंबानी. ईशा और उनके पति अपने निजी चार्टर से रात करीब साढ़े नौ बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसके अलावा कियारा के बॉलीवुड फ्रेंड शाहिद कपूर रविवार सुबह अपनी पत्नी मीरा और करण जौहर के साथ पहुंचे.

  • Truly an honour to be at the Vijay Diwas Jashn, with the Army chief, The President of India Smt. #DroupadiMurmu & Hon. Prime Minister Shri @narendramodi ji. Interacting with the real heroes of our country is a memory I will cherish forever✨
    Big love and respect ❤️ pic.twitter.com/ffCM2irVU0

    — Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) December 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री जूही चावला और उनके व्यवसायी पति जय मेहता, कोरियोग्राफर शबीना खान, व्यवसायी महिला जेबा कोहली और अभिनेता ईशान चंडोक भी शादी में शामिल होंगे. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने शादी की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए मुंबई और दिल्ली से वेटर्स की टीम बुलाई है. शादी में स्थानीय लोगों को किसी काम के लिए नहीं लगाया जा रहा है. लगभग 500 वेटरों की एक टीम को तैनात किया गया है, जिनमें से 200 मुंबई के हैं. वेटर्स के लिए सफेद पैंट और शर्ट और सिर पर पगड़ी का ड्रेस कोड तय किया गया है. इवेंट मैनेजमेंट में होटल स्टाफ की मदद ली जाएगी.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Bridal लुक में गजब की लगीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया

जयपुर: कियारा आडवाणी से सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में शामिल होने के लिए उनके परिवार से अब तक करीब 17 मेहमान आ चुके हैं. रात करीब 8 बजे सिद्धार्थ अपने पिता सुनील मल्होत्रा, मां रीमा मल्होत्रा, भाई हर्षद मल्होत्रा और अन्य के साथ 4 फरवरी को आए थे. 6 फरवरी को उनके चाचा जयदीप भल्ला, बुआ इरसेली, दादी हरचरण भल्ला, भतीजी अवनी, बुआ अंबिका होरा, चाचा अशोक होरा, चचेरे भाई रोहन मल्होत्रा, मोमिना नूर, इशिता भारद्वाज, वैभव भारद्वाज, अर्जुन होरा, अर्जुन की पत्नी जोया होरा, भतीजा अधिराज मल्होत्रा शादी में पहुंचे.

सिद्धार्थ की दादी ने मीडिया को बताया कि वह बहुत उत्साहित और खुश हैं. दिल्ली के लड़के सिद्धार्थ की गेस्ट लिस्ट कियारा से लंबी है. इसमें उनकी मां के दोस्त भी शामिल हैं. ये मेहमान दिल्ली और पंजाब से आए हैं. इस जोड़ी के कॉमन फ्रें ड करण जौहर दोनों तरफ से लिस्ट में थे. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म निर्माता आरती शेट्टी, पूजा शेट्टी और कई अन्य लोग शादी में शामिल होंगे. कियारा के परिवार से अब तक 10 लोग आ चुके हैं. इनमें उनके पिता जगदीप आडवाणी, मां जेनेवीव आडवाणी, ईशान आडवाणी और दादी शामिल हैं. रविवार शाम को उनके भाई मिशाल आडवाणी आए थे.

इसके अलावा 5 फरवरी को बुआ सुमिता आडवाणी, चाचा हरीश आडवाणी, दादी वालेरी आडवाणी, बुआ शाहीन अग्रवाल, रिश्तेदार इशिता आडवाणी, कर्म विवान पहुंचे. शादी में कियारा की गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड के साथ-साथ बिजनेस फैमिली के लोग भी शामिल हैं. सबसे खास हैं उनकी बचपन की दोस्त ईशा अंबानी. ईशा और उनके पति अपने निजी चार्टर से रात करीब साढ़े नौ बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसके अलावा कियारा के बॉलीवुड फ्रेंड शाहिद कपूर रविवार सुबह अपनी पत्नी मीरा और करण जौहर के साथ पहुंचे.

  • Truly an honour to be at the Vijay Diwas Jashn, with the Army chief, The President of India Smt. #DroupadiMurmu & Hon. Prime Minister Shri @narendramodi ji. Interacting with the real heroes of our country is a memory I will cherish forever✨
    Big love and respect ❤️ pic.twitter.com/ffCM2irVU0

    — Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) December 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री जूही चावला और उनके व्यवसायी पति जय मेहता, कोरियोग्राफर शबीना खान, व्यवसायी महिला जेबा कोहली और अभिनेता ईशान चंडोक भी शादी में शामिल होंगे. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने शादी की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए मुंबई और दिल्ली से वेटर्स की टीम बुलाई है. शादी में स्थानीय लोगों को किसी काम के लिए नहीं लगाया जा रहा है. लगभग 500 वेटरों की एक टीम को तैनात किया गया है, जिनमें से 200 मुंबई के हैं. वेटर्स के लिए सफेद पैंट और शर्ट और सिर पर पगड़ी का ड्रेस कोड तय किया गया है. इवेंट मैनेजमेंट में होटल स्टाफ की मदद ली जाएगी.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Bridal लुक में गजब की लगीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.