हैदराबाद : बॉलीवुड के कॉमेडियन एक्टर श्रेयस तलपड़े हाल ही में इस बात को लेकर चर्चा में आए थे कि उन्हें शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक आया था. इस खबर के बाद श्रेयस तलपड़ के फैंस चिंता में आ गये थे. श्रेयस हॉस्पिटल में भर्ती थे और वहां से एक्टर की पत्नी दीप्ति तलपड़े ने हेल्थ अपडेट शेयर कर फैंस को राहत की सांस दी थी. वहीं, इसके बाद जब श्रेयस डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे थे तो भी एक्टर की पत्नी ने एक पोस्ट के जरिए एक्टर के फैंस को गुडन्यूज दी थी कि अब वह बिल्कुल ठीक हैं. अब अपने इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक्टर का रिएक्शन आया है.
कब बिगड़ी थी तबीयत?
हाल ही में श्रेयस ने अपने एक इंटरव्यू में हार्ट अटैक वाले हादसे पर चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने बताया, मैं वेलकम टू जंगल की शूटिंग कर घर लौट रहा था, तभी मुझे सांस लेने में दिक्कत हुई, मुझ अपने बाएं हाथ में दर्द महसूस हुआ, मुझे लगा मांसपेशियों में कोई खिंचाव है, क्योंकि मैंने एक्शन सीन शूट किया था, लेकिन कार में बैठते ही मेरी तबीयत बिगड़ने लगी.
मिला दूसरा जीवनदान
एक्टर ने आगे बताया, मैं जैसे तैसे घर पहुंचा तो मेरी पत्नी मुझे तुरंत अस्पताल लेकर गईं, लेकिन अस्पताल के गेट तक पहुंचते ही मुझे एहसास हुआ कि मेरी चेहरा सुन्न पड़ गया है और मैं मर चुका हूं, वहीं, कुछ लोग हमारी मदद करने आग आए, मुझे अंदर अस्पताल में ले गए, तुरंत मुझे सीपीआर दिया गया और फिर बिजली जैसे झटके लगे और मैं फिर से जिंदा हो गया.
क्लिनिकली मैं मर चुका था- श्रेयस
वहीं, एक्टर ने आगे बताया, क्लिनिकली मैं मर चुका था, मेरे साथ हुआ यह एक बड़ा हादसा था, अगर समय पर इलाज नहीं मिल पाता तो शायद आज मैं आप लोगों के बीच जिंदा नहीं होता, मेरी दूसरी जिंदगी का श्रेय मेरी पत्नी और उन लोगों को जाता है, जिन्होंने इस वक्त में मेरी मदद की.