मुंबई: शिल्पा शेट्टी, जो अपनी फिटनेस के लिए काफी फेमस है, अक्सर इंस्टाग्राम पर नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. चाहे प्रोफेशनल हो या फिर पर्सनल, वो अपने हर खास पल को अपने फैंस संग साझा करती हैं. वह अपनी फिटनेस टिप्स भी शेयर करने से नहीं चूकती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने जीम से अपनी एक फनी वीडियो शेयर की हैं, जिसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
काफी लोग बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के वर्कआउट के फॉलो करते हुए. इसे देखते हुए एक्ट्रेस भी उन्हें नए वर्कआउट टिप्स देती रहती हैं. सोमवार को एक्ट्रेस ने अपने वर्कआउट की एक फनी मोमेंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है. क्लिप में शिल्पा वर्कआउट करने के बाद थकी हुई नजर आ रही हैं. उन्हें जमीन पर रेंगते हुए देखा जा सकता है. अपनी मंजिल पर पहुंचने के बाद शिल्पा हंसती हुए वीडियो खत्म करती हैं.
फनी वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कुछ इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'एक भारी लेग डे के बाद. लेकिन! यह गिव अप या गिव इन करने का कोई कारण नहीं है. अपने आप को एक बार फिर से प्रेरित करें. आप कर सकते हैं. हैप्पी मंडे'. यह पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने प्रतिक्रिया देने शुरू कर दिए. कुछ फैंस ने वीडियो देख हंस पड़े. इसके लिए उन्होंने कमेंट सेक्शन में हंसी वाले इमोजीज छोड़े हैं.
शिल्पा शेट्टी का वर्क फ्रंट
शिल्पा शेट्टी अगली बार 'केडी-द डेविल' में नजर आएंगी. फिल्म में वह 'सत्यवती' की भूमिका निभाती दिखेंगी. एक्ट्रेस ने उगादि के मौके पर अपने किरदार का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फिल्म में एक्टर संजय दत्त निगेटिव रोल में दिखेंगे.