हैदराबाद : सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर खबर थी कि इस फिल्म से 'पंजाब की कैटरीना कैफ' और मशहूर पंजाबी सिंगर शहनाज गिल का पत्ता साफ हो गया है. बी-टाउन में यह खबर तेजी से फैली और अब शहनाज गिल ने खुद इस खबर को गलत बताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. शहनाज ने बताया है कि असल बात क्या है.
शहनाज गिल ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट साझा कर लिखा है, बहुत सारा प्यार, यह अफवाह बीते कुछ सप्ताह से मेरे लिए मनोरंजन की डोज बन गई हैं. मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती, और मैं हूं इस फिल्म में'.
बता दें, अफवाह थी कि शहनाज ने सलमान खान को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है. सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से शहनाज गिल को बाहर कर दिया गया है. इस फिल्म से शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही थीं, लेकिन इससे पहले शहनाज के फैंस का दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ गई, लेकिन अब शहनाज ने इस अफवाह को धता बता फैंस को बड़ी ट्रीट दी है.
बता दें, शहनाज ने इस फिल्म के कई सीन भी शूट कर चुकी हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. बता दें, कभी 'ईद कभी दिवाली' से पहले ही कई एक्टर के नाम जुड़ चुके हैं और कई बाहर भी हुए हैं.
बता दें, सलमान खान की इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस पूजा हेजड़े लीड रोल में होंगी. वहीं, टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम का भी फिल्म नाम जुड़ चुका है. शहनाज गिल की बात करें तो उन्होंने सलमान खान के मोस्ट पॉपलुर शो 'बिग बॉस' से सुर्खियां बटोरी थी.उसके बाद से शहनाज गिल ने अपने चुलबुले अंदाज से फैंस का दिल जीत यहां तक पहुंचने का मुकाम हासिल किया है
ये भी पढ़ें : इस साउथ एक्ट्रेस का खुलासा, 6 साल से पीछे पड़ा ये शख्स 30 नंबरों से कर चुका है फोन