ETV Bharat / entertainment

तो इस वजह से शीजान खान ने तुनिषा शर्मा की डेथ एनिवर्सरी पर नहीं किया पोस्ट, बोले- मुझसे कोर्ट में... - शीजान खान

Sheezan Khan on Tunisha Sharma death anniversary: एक्टर शीजान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुलासा करते हुए फैंस को बताया कि उन्होंने तुनिषा शर्मा की डेथ एनिवर्सरी पर उनके लिए पोस्ट क्यों नहीं शेयर किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 3:51 PM IST

मुंबई: टीवी एक्टर शीजान खान तुनिषा शर्मा केस को लेकर विवादों में पड़ चुके हैं. वहीं, एक्टर की दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा के साथ अच्छे रिश्ते भी थे तो ऐसे में शीजान सोशल मीडिया पर एक क्वेश्चंस-आंसर सीजन के दौरान यूजर्स के निशाने पर आ गए. इस दौरान उन्होंने खुलासा कर बताया कि वह तुनिषा शर्मा की डेथ एनिवर्सरी पर कोई पोस्ट क्यों नहीं कर पाए. एक्टर अपने इस बड़े खुलासे को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

Sheezan Khan
शीजान खान का सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरे पक्ष ने कोर्ट में करवाया था साइन
बता दें कि शाजीन खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और यूजर्स को अपनी लाइफ इवेंट हो या एक्टिंग करियर या कोई नया प्रोजेक्ट वह अक्सर अपडेट रखते हैं. इस दौरान इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक यूजर ने जब उनसे पूछा कि उन्होंने तुनिषा की डेथ एनिवर्सरी पर कोई पोस्ट शेयर क्यों नहीं किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'इन दिनों मैंने कुछ भी अपलोड नहीं किया और इसका कारण यह है कि दूसरे पक्ष ने मुझसे कोर्ट में एक पेपर पर साइन करवा लिया था कि मैं उसकी (तुनिषा शर्मा) कोई भी तस्वीर अपलोड नहीं कर सकता या उसका नाम कहीं भी सार्वजनिक रूप से नहीं ले सकता...और मैं भविष्य में इस पर चर्चा नहीं करूंगा.

शीजान पर लगा तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप
बता दें कि 24 दिसंबर 2022 में दुनिया को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की 24 दिसंबर 2023 को पहली पुण्यतिथि थी. शीजान और तुनिषा की दोस्ती लोकप्रिय टीवी शो 'अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर हुई थी. तुनिषा सेट पर मृत पाई गई थीं. इस पर तुनिषा की मां ने शीजान पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था. वहीं, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान 70 दिनों तक पुलिस की हिरासत में थे. इसके बाद उन्हें पिछले साल जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: KKK 13 : टीवी एक्टर शीजान खान की वजह से कलर्स चैनल को मिला लीगल नोटिस, जानें क्या है मामला

मुंबई: टीवी एक्टर शीजान खान तुनिषा शर्मा केस को लेकर विवादों में पड़ चुके हैं. वहीं, एक्टर की दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा के साथ अच्छे रिश्ते भी थे तो ऐसे में शीजान सोशल मीडिया पर एक क्वेश्चंस-आंसर सीजन के दौरान यूजर्स के निशाने पर आ गए. इस दौरान उन्होंने खुलासा कर बताया कि वह तुनिषा शर्मा की डेथ एनिवर्सरी पर कोई पोस्ट क्यों नहीं कर पाए. एक्टर अपने इस बड़े खुलासे को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

Sheezan Khan
शीजान खान का सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरे पक्ष ने कोर्ट में करवाया था साइन
बता दें कि शाजीन खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और यूजर्स को अपनी लाइफ इवेंट हो या एक्टिंग करियर या कोई नया प्रोजेक्ट वह अक्सर अपडेट रखते हैं. इस दौरान इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक यूजर ने जब उनसे पूछा कि उन्होंने तुनिषा की डेथ एनिवर्सरी पर कोई पोस्ट शेयर क्यों नहीं किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'इन दिनों मैंने कुछ भी अपलोड नहीं किया और इसका कारण यह है कि दूसरे पक्ष ने मुझसे कोर्ट में एक पेपर पर साइन करवा लिया था कि मैं उसकी (तुनिषा शर्मा) कोई भी तस्वीर अपलोड नहीं कर सकता या उसका नाम कहीं भी सार्वजनिक रूप से नहीं ले सकता...और मैं भविष्य में इस पर चर्चा नहीं करूंगा.

शीजान पर लगा तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप
बता दें कि 24 दिसंबर 2022 में दुनिया को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की 24 दिसंबर 2023 को पहली पुण्यतिथि थी. शीजान और तुनिषा की दोस्ती लोकप्रिय टीवी शो 'अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर हुई थी. तुनिषा सेट पर मृत पाई गई थीं. इस पर तुनिषा की मां ने शीजान पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था. वहीं, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान 70 दिनों तक पुलिस की हिरासत में थे. इसके बाद उन्हें पिछले साल जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: KKK 13 : टीवी एक्टर शीजान खान की वजह से कलर्स चैनल को मिला लीगल नोटिस, जानें क्या है मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.