ETV Bharat / entertainment

Shahid Kapoor Jab We Met Screening : थिएटर में शाहिद का Surprise, फैन बोला- 'जब वी मेट' को और खास बना दिया - शाहिद कपूर थिएटर वायरल वीडियो

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक्टर थिएटर के अंदर अपने फैंस के बीच नजर आ रहे हैं.

Shahid Kapoor Jab We Met screening
शाहिद कपूर जब वी मेट स्क्रीनिंग
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 2:21 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'शहजादा' आज (17 फरवरी को) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 'लुका छुपी' के बाद रोहित धवन की निर्देशित फिल्म में कृति-कार्तिक दूसरी स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले गुरुवार को 'शहजादा' के मेकर्स ने मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट किया था, जिसमें फिल्म कपल कार्तिक और कृति के साथ अर्जुन कपूर, वरुण धवन, पत्नी मीरा राजपूत के साथ शाहिद कपूर हुमा कुरेशी जैसी हस्तियां पहुंची. स्क्रीनिंग के बाद सोशल मीडिया पर शाहिद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह थिएटर के अंदर अपने फैंस से घिरे नजर आ रहे हैं.

शाहिद कपूर शाहिद कपूर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' के प्रीमियर के लिए मुंबई के जुहू में एक मल्टीप्लेक्स में गए थे. इस दौरान एक्टर 'जब वी मेट' की स्क्रीन प्ले करते हुए अपने फैंस के सामने आए. थिएटर में शाहिद को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे. शाहिद कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक फैन ने शाहिद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं अभी शाहिद कपूर से मिला. 'जब वी मेट' के आखिरी दिन आखिरी शो और 'मौजा ही मौजा' के दौरान वह हमसे मिलने के लिए थिएटर में आए थे. अभी भी समझ में नहीं आ रहा है कि अभी क्या हुआ लेकिन कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. उन्होंने मेरे लिए 'जब वी मेट' को और खास बना दिया.'

  • I JUST MET SHAHID KAPOOR !!
    Last day last show of jab we met, and during mauja hei mauja, he just entered the theater to meet us😭😭😭
    Still can't comprehend wtf just happened but never thought this would happen😭✨️
    This guy just made jab we met more special for me💝😭 pic.twitter.com/6QR72qd0IZ

    — cry your heart out💖🏳️‍🌈 (@shubhangiojha16) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाहिद कपूर ने अपने इस खास फैन के वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'प्यार के लिए शुक्रिया अदा नहीं कर सका.' वहीं, एक और फैन ने शाहिद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'आज सिनेमाघरों में 'जब वी मेट' देखने गए.'

इस खास मौके पर शाहिद ब्लू जीन्स के साथ लूज लॉन्ग शर्ट में नजर आए. शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है. इस बीच, शाहिद को हाल ही में विजय सेतुपति के साथ थ्रिलर वेब सीरीज 'फर्जी' में देखा गया था. शाहिद के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर निर्देशक अली अब्बास जफर की अगली थ्रिलर फिल्म में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor : शाहिद कपूर ने इस साउथ सुपरस्टार को बताया बेहद मासूम

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'शहजादा' आज (17 फरवरी को) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 'लुका छुपी' के बाद रोहित धवन की निर्देशित फिल्म में कृति-कार्तिक दूसरी स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले गुरुवार को 'शहजादा' के मेकर्स ने मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट किया था, जिसमें फिल्म कपल कार्तिक और कृति के साथ अर्जुन कपूर, वरुण धवन, पत्नी मीरा राजपूत के साथ शाहिद कपूर हुमा कुरेशी जैसी हस्तियां पहुंची. स्क्रीनिंग के बाद सोशल मीडिया पर शाहिद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह थिएटर के अंदर अपने फैंस से घिरे नजर आ रहे हैं.

शाहिद कपूर शाहिद कपूर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' के प्रीमियर के लिए मुंबई के जुहू में एक मल्टीप्लेक्स में गए थे. इस दौरान एक्टर 'जब वी मेट' की स्क्रीन प्ले करते हुए अपने फैंस के सामने आए. थिएटर में शाहिद को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे. शाहिद कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक फैन ने शाहिद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं अभी शाहिद कपूर से मिला. 'जब वी मेट' के आखिरी दिन आखिरी शो और 'मौजा ही मौजा' के दौरान वह हमसे मिलने के लिए थिएटर में आए थे. अभी भी समझ में नहीं आ रहा है कि अभी क्या हुआ लेकिन कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. उन्होंने मेरे लिए 'जब वी मेट' को और खास बना दिया.'

  • I JUST MET SHAHID KAPOOR !!
    Last day last show of jab we met, and during mauja hei mauja, he just entered the theater to meet us😭😭😭
    Still can't comprehend wtf just happened but never thought this would happen😭✨️
    This guy just made jab we met more special for me💝😭 pic.twitter.com/6QR72qd0IZ

    — cry your heart out💖🏳️‍🌈 (@shubhangiojha16) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाहिद कपूर ने अपने इस खास फैन के वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'प्यार के लिए शुक्रिया अदा नहीं कर सका.' वहीं, एक और फैन ने शाहिद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'आज सिनेमाघरों में 'जब वी मेट' देखने गए.'

इस खास मौके पर शाहिद ब्लू जीन्स के साथ लूज लॉन्ग शर्ट में नजर आए. शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है. इस बीच, शाहिद को हाल ही में विजय सेतुपति के साथ थ्रिलर वेब सीरीज 'फर्जी' में देखा गया था. शाहिद के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर निर्देशक अली अब्बास जफर की अगली थ्रिलर फिल्म में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor : शाहिद कपूर ने इस साउथ सुपरस्टार को बताया बेहद मासूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.