हैदराबाद : शाहरुख खान ने मौजूदा साल 2023 के लिए तीन फिल्मे लॉक की हुई थी. पहली पठान जो बीती 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो चुकी है, दूसरी है जवान बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है और तीसरी फिल्म है डंकी जो कि साल के अंत में रिलीज होनी है, लेकिन जवान के बढ़ते क्रेज के बीच शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी शॉकिंग खबर आ रही है. मुन्नाभाई एमबीबीएस और थ्री इडियट्स जैसी सुपरहिट बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख खान की पहली फिल्म डंकी पोस्टपोन हो गई है. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की यह फिल्म अब साल 2023 में नहीं रिलीज होगी. जानिए अब कब रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म डंकी?
बता दें, राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान और तापसी पन्नू को लेकर फिल्म डंकी पूरी कर ली है और यह फिल्म आगामी दिसंबर 2023 में क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.
शाहरुख खान की फिल्म डंकी अब आगामी 2024 के लिए सेव कर दी गई है. फिल्म साल 2024 कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म डंकी के जरिए तापसी पन्नू पहली बार शाहरुख खान के साथ काम करने जा रही हैं. यह एक लव-ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जिसमें शाहरुख खान को अलग अवतार में देखा जाएगा.
ये भी पढे़ें :