ETV Bharat / entertainment

Alert! 'डंकी' के 'प्रमोशन इंवेट' को लेकर SRK के प्रोडक्शन हाउस ने लोगों को किया आगाह, कहा- सभी बचें... - जयपुर में डंकी प्रमोशन इवेंट

Red Chillies Entertainment Statement: रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर एक स्टेटमेंट रिलीज किया है, जिसमें उन्होंने जयपुर में डंकी के 'प्रमोशन इंवेट' को लेकर चल रहे फेक न्यूज के बारे लोगों को आगाह किया है. देखें पूरा स्टेटमेंट...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 6:13 PM IST

मुंबई: दो ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' और 'जवान' देने के बाद शाहरुख खान इस साल की अपनी तीसरी फिल्म 'डंकी' को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. फिल्म को लेकर वह प्रमोशन भी कर रहे हैं. इस बीच उनके प्रोडक्शन हाउस ने एक स्टेटमेंट जारी किया है.

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट लेटरहेड और लोगो के साथ फेक नोट में दावा किया गया है कि शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल सहित फिल्म के मुख्य कलाकार जयपुर में होंगे. साथ ही वे जयपुर के जीटी मॉल में भी फैंस के बीच पहुंचेंगे. फेक लेटर को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने 'फेक न्यूज' मुहर के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया गया है.

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने आज, 15 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमे लिखा है, '23 दिसंबर 2023 को जीटी मॉल में जयपुर में फिल्म डंकी के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से एक फेक प्रमोशन इनवाइट जा रहा है. कृपया ध्यान दें कि यह बिल्कुल झूठ है और न तो रेड चिलीज, न ही कलाकार और न ही फिल्म से जुड़ा कोई भी व्यक्ति इसका समर्थन कर रहा है. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे इसमें भाग लेने से बचें.'

हाल ही में मेकर्स ने 'डंकी' का तीसरा गाना 'ओ माही' का गाना रिलीज किया, जिसे फैंस ने खूब प्यार दे रहे हैं. इस गाने को आवाज सब के चाहने वाले अरिजीत सिंह ने दिया है. फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 21 दिसंबर को प्रभास की फिल्म सालार को टक्कर देने सिनेमाघरों में उतरेगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: दो ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' और 'जवान' देने के बाद शाहरुख खान इस साल की अपनी तीसरी फिल्म 'डंकी' को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. फिल्म को लेकर वह प्रमोशन भी कर रहे हैं. इस बीच उनके प्रोडक्शन हाउस ने एक स्टेटमेंट जारी किया है.

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट लेटरहेड और लोगो के साथ फेक नोट में दावा किया गया है कि शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल सहित फिल्म के मुख्य कलाकार जयपुर में होंगे. साथ ही वे जयपुर के जीटी मॉल में भी फैंस के बीच पहुंचेंगे. फेक लेटर को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने 'फेक न्यूज' मुहर के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया गया है.

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने आज, 15 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमे लिखा है, '23 दिसंबर 2023 को जीटी मॉल में जयपुर में फिल्म डंकी के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से एक फेक प्रमोशन इनवाइट जा रहा है. कृपया ध्यान दें कि यह बिल्कुल झूठ है और न तो रेड चिलीज, न ही कलाकार और न ही फिल्म से जुड़ा कोई भी व्यक्ति इसका समर्थन कर रहा है. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे इसमें भाग लेने से बचें.'

हाल ही में मेकर्स ने 'डंकी' का तीसरा गाना 'ओ माही' का गाना रिलीज किया, जिसे फैंस ने खूब प्यार दे रहे हैं. इस गाने को आवाज सब के चाहने वाले अरिजीत सिंह ने दिया है. फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 21 दिसंबर को प्रभास की फिल्म सालार को टक्कर देने सिनेमाघरों में उतरेगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.