हैदराबाद : शाहरुख खान ने मौजूदा साल में अपनी दो फिल्में 'पठान' और 'जवान' से साबित कर दिया है कि उनका स्टारडम अभी जिंदा है. बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ (घरेलू) का कारोबार कर हिंदी सिनेमा में कमाई का नया इतिहास रच दिया है, तो वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये कमाकर बता दिया है कि कमाई की यह आंधी रुकने वाली नहीं है. कमाई के इन रिकॉर्ड्स की बदौलत 'जवान' हिंदी बेल्ट में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.
-
We should not consider this as just a movie scene. We should learn from this and question the leader before voting.#JawanReview #Jawan pic.twitter.com/qgrDZSisnZ
— 𝙋𝙖𝙠𝙞𝙯𝙖 𝙎𝙝𝙖𝙞𝙠𝙝😎 (@Cute_Pakiza_21) September 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We should not consider this as just a movie scene. We should learn from this and question the leader before voting.#JawanReview #Jawan pic.twitter.com/qgrDZSisnZ
— 𝙋𝙖𝙠𝙞𝙯𝙖 𝙎𝙝𝙖𝙞𝙠𝙝😎 (@Cute_Pakiza_21) September 7, 2023We should not consider this as just a movie scene. We should learn from this and question the leader before voting.#JawanReview #Jawan pic.twitter.com/qgrDZSisnZ
— 𝙋𝙖𝙠𝙞𝙯𝙖 𝙎𝙝𝙖𝙞𝙠𝙝😎 (@Cute_Pakiza_21) September 7, 2023
वहीं, सोशल मीडिया पर' जवान' को लेकर एक नया हाईप फैल रहा है. सोशल मीडिया के मुताबिक, फिल्म एक ऐसा सीन है, जिसमें शाहरुख खान लोगों को वोट देने के बारे में समझा रहे हैं. अब सीन को साल 2024 के आम चुनावों से जोड़ देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि फिल्म 'जवान' में समाज से जुड़े कई सेंसेशनल मुद्दों पर भी बात होती दिख रही है. फिल्म मे एक किसान की आत्महत्या का भी सीन दिखाया गया है और तो और हेल्थकेयर सिस्टम से लेकर 'जवान' आम जनता से जुड़े कई सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी 'जवान' फोकस करती दिख रही है.
वहीं, 'जवान' के एक सीन में शाहरुख खान के वोट देने पर बोले जाने वाले डायलॉग्स भी खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें शाहरुख लोगों को मतदान करने से पहले सवाल करने के महत्व को समझा रहे हैं.
शाहरुख ने फिल्म के एक सीन मे नागरिकों से आग्रह किया कि वे किसे और क्यों वोट दें, यह तय करने से पहले उनसे सवाल पूछें. शाहरुख खान कहते हैं कि अपने उम्मीदवार को वोट देने से पहले यह पूछें कि अगले पांच सालों में देश में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए वह क्या करने जा रहे हैं?
बता दें, यह सीन फिल्म का क्लाइमेक्स सीन है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.