ETV Bharat / entertainment

Jawan : बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी हुए 'जवान' से इंप्रेस, शाहरुख को घोषित किया 'नेचुरल रिसोर्स, 'किंग खान' ने ऐसे किया शुक्रियादा - जवान एक्टर

शाहरुख खान की फिल्म की तारीफ में उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने उन्हें प्राकृतिक संसाधन के तौर पर ऐलान करने को कहा...

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 11:20 AM IST

Updated : Sep 9, 2023, 11:35 AM IST

मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए है. लेकिन लोगों में फिल्म को लेकर क्रेज अब भी मौजूद है. फिल्म 'जवान' को लोगों का ढेर सारा प्यारा मिल रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. बॉलीवुड के तमाम सितारों से लेकर शाहरुख खान के फैंस फिल्म की तारीफ करते थक नहीं रहे है. इसी बीच फिल्म की तारीफ में एक उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी फिल्म 'जवान' के लिए शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है, जिसके बाद शाहरुख खान ने ट्वीट कर आनंद महिंद्रा को धन्यवाद किया है.

  • All countries guard their natural mineral resources and mine them and usually export them to earn forex. Maybe it’s time to declare @iamsrk a Natural Resource… 🤔 😊 pic.twitter.com/RvXnegLga0

    — anand mahindra (@anandmahindra) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
उद्योगपति ने जमकर तारीफ कीबता दें कि आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स हैंडल से दुबई में हुए शाहरुख खान की फिल्म जवान की एक परफॉरमेंस प्रोग्राम का वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर के साथ ही आनंद महिंद्रा ने लिखा कि सभी देश अपने देश के प्राकृतिक खनिज संसाधनों की रक्षा करते हैं, उनका खनन करते हैं और आमतौर पर विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए निर्यात करते हैं. शायद अब शाहरुख खान को एक प्राकृतिक संसाधन ऐलान कर देने का समय आ गया है.
  • Thank u so much. I keep trying in my small humble way to make our country proud in terms of making cinema. And hope as a ‘natural resource’ I am not limited!!! Big hug sir. https://t.co/mNcyCDdrNE

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
जवान एक्टर ने दिया धन्यवाद इसके बाद शाहरुख खान ने आनंद महिंद्रा को ट्वीट कर धन्यवाद किया है. साथ ही लिखा कि मैं सिनेमा बनाने में अपने देश को गौरवान्वित करने की एक छोटी सी प्रयास कर रहा हूं. और आशा है कि मैं प्राकृतिक संसाधन के रूप में सीमित नहीं हूं. बिग हग सर...इस पहले भी आनंद महिंद्रा ने शाहरुख खान के फिल्म 'जवान' का गाना का वीडियो अपने अक्स पर शेयर किया था.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए है. लेकिन लोगों में फिल्म को लेकर क्रेज अब भी मौजूद है. फिल्म 'जवान' को लोगों का ढेर सारा प्यारा मिल रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. बॉलीवुड के तमाम सितारों से लेकर शाहरुख खान के फैंस फिल्म की तारीफ करते थक नहीं रहे है. इसी बीच फिल्म की तारीफ में एक उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी फिल्म 'जवान' के लिए शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है, जिसके बाद शाहरुख खान ने ट्वीट कर आनंद महिंद्रा को धन्यवाद किया है.

  • All countries guard their natural mineral resources and mine them and usually export them to earn forex. Maybe it’s time to declare @iamsrk a Natural Resource… 🤔 😊 pic.twitter.com/RvXnegLga0

    — anand mahindra (@anandmahindra) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
उद्योगपति ने जमकर तारीफ कीबता दें कि आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स हैंडल से दुबई में हुए शाहरुख खान की फिल्म जवान की एक परफॉरमेंस प्रोग्राम का वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर के साथ ही आनंद महिंद्रा ने लिखा कि सभी देश अपने देश के प्राकृतिक खनिज संसाधनों की रक्षा करते हैं, उनका खनन करते हैं और आमतौर पर विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए निर्यात करते हैं. शायद अब शाहरुख खान को एक प्राकृतिक संसाधन ऐलान कर देने का समय आ गया है.
  • Thank u so much. I keep trying in my small humble way to make our country proud in terms of making cinema. And hope as a ‘natural resource’ I am not limited!!! Big hug sir. https://t.co/mNcyCDdrNE

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
जवान एक्टर ने दिया धन्यवाद इसके बाद शाहरुख खान ने आनंद महिंद्रा को ट्वीट कर धन्यवाद किया है. साथ ही लिखा कि मैं सिनेमा बनाने में अपने देश को गौरवान्वित करने की एक छोटी सी प्रयास कर रहा हूं. और आशा है कि मैं प्राकृतिक संसाधन के रूप में सीमित नहीं हूं. बिग हग सर...इस पहले भी आनंद महिंद्रा ने शाहरुख खान के फिल्म 'जवान' का गाना का वीडियो अपने अक्स पर शेयर किया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 9, 2023, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.