ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' इंटरनेशनल स्टंट अवॉर्ड्स के लिए हुईं नॉमिनेट - इंटरनेशनल स्टंट अवॉर्ड्स

International Stunt Awards: पिछले साल शाहरुख खान ने तीन हिट फिल्में दी हैं, 'पठान', 'जवान' और 'डंकी'. जिनमें पठान और जवान का काफी बोलबाला रहा. अब इनके नाम एक और अचीवमेंट हुआ है. दरअसल दोनों फिल्में इंटरनेशनल स्टंट अवॉर्ड्स की लिए नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हुईं हैं.

Jawan-pathaan
जवान-पठान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 8:38 PM IST

मुंबई: शाहरुख की 'जवान' और 'पठान' ने देश ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी सुर्खियां बटोरी हैं. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड तोड़े. अब बारी है अवॉर्ड्स की तो हाल ही में दोनों फिल्में इंटरनेशनल स्टंट अवॉर्ड्स के लिए नॉमनेट हुई हैं. इस फिल्म को कई कैटगरी में नॉमनेशन मिले हैं जिनमें से एक है बेस्ट एक्शन फिल्म. इन्हें कीनू रीव्स की 'जॉन विक 4' और टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग' जैसी बड़ी इंटरनेशनल फिल्म्स के साथ नॉमिनेशन मिला है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

साल 2023 शाहरुख के नाम रहा, इस साल में उन्होंने तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में पठान, जवान और डंकी दी. तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया है. जिसमें जवान साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. वहीं जवान और पठान इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही. दोनों फिल्मों को इंटरनेशनल 2023 स्टंट अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दोनों फिल्में कीनू रीव्स की जॉन विक 4 और टॉम क्रूज की मिशन: इंपॉसिबल-डेड रेकनिंग जैसी फिल्मों के साथ वल्चर के 2023 एनुअल स्टंट अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई हैं. जहां 'जवान' को एक्शन फिल्म में बेस्ट स्टंट और 'द हाईवे चेज' सीक्वेंस के लिए बेस्ट व्हीकल स्टंट की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. वहीं 'पठान' को 'जेट-पैक फाइट' सीक्वेंस के लिए बेस्ट एरियल स्टंट के लिए नॉमिनेट किया गया. वहीं बेस्ट ओवरऑल एक्शन फिल्म में भी दोनों फिल्मों को नॉमिनेट किया गया.

ये है नॉमिनेशन लिस्ट-

एक्शन फिल्म में बेस्ट स्टंट

  • जवान (हाईवे चेज)
  • इक्वलाइज़र 3 (सना हुआ ग्लास छत दृश्य)
  • एक्सट्रैक्शन 2 (ओपनिंग ओनर)
  • जॉन विक: अध्याय 4 (सीढ़ी लड़ाई और पतन)
  • मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन (बेस जंप)

बेस्ट वाहन स्टंट

  • फास्ट एक्स (रोम कार चेज)
  • फेरारी (मिल मिग्लिया रेस)
  • जवान (हाईवे चेज)
  • जॉन विक: अध्याय 4 (आर्क डी ट्रायम्फ सीन)
  • मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन (रोम कार चेज)

बेस्ट एरियल स्टंट

  • एक्सट्रैक्शन 2 (हेलीकॉप्टर शूट-आउट)
  • गॉडजिला माइनस वन (गॉडजिला का चक्कर लगाने वाला विमान)
  • कंधार (हेलीकॉप्टर लड़ाई)
  • मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन (बेस जंप)
  • पथान (जेट-पैक फाइट)

बेस्ट ओवरऑल एक्शन फिल्म

  • बैलेरीना
  • गाइ रिची की द वाचा
  • निष्कर्षण 2
  • कोंडोर की मुट्ठी
  • जवान
  • जॉन विक: अध्याय 4
  • मिशन: इम्पॉसिबल - डेड - रेकनिंग पार्ट वन
  • पठान
  • खामोश रात
  • शिन कामेन राइडर

यह भी पढ़ें:

मुंबई: शाहरुख की 'जवान' और 'पठान' ने देश ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी सुर्खियां बटोरी हैं. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड तोड़े. अब बारी है अवॉर्ड्स की तो हाल ही में दोनों फिल्में इंटरनेशनल स्टंट अवॉर्ड्स के लिए नॉमनेट हुई हैं. इस फिल्म को कई कैटगरी में नॉमनेशन मिले हैं जिनमें से एक है बेस्ट एक्शन फिल्म. इन्हें कीनू रीव्स की 'जॉन विक 4' और टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग' जैसी बड़ी इंटरनेशनल फिल्म्स के साथ नॉमिनेशन मिला है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

साल 2023 शाहरुख के नाम रहा, इस साल में उन्होंने तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में पठान, जवान और डंकी दी. तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया है. जिसमें जवान साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. वहीं जवान और पठान इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही. दोनों फिल्मों को इंटरनेशनल 2023 स्टंट अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दोनों फिल्में कीनू रीव्स की जॉन विक 4 और टॉम क्रूज की मिशन: इंपॉसिबल-डेड रेकनिंग जैसी फिल्मों के साथ वल्चर के 2023 एनुअल स्टंट अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई हैं. जहां 'जवान' को एक्शन फिल्म में बेस्ट स्टंट और 'द हाईवे चेज' सीक्वेंस के लिए बेस्ट व्हीकल स्टंट की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. वहीं 'पठान' को 'जेट-पैक फाइट' सीक्वेंस के लिए बेस्ट एरियल स्टंट के लिए नॉमिनेट किया गया. वहीं बेस्ट ओवरऑल एक्शन फिल्म में भी दोनों फिल्मों को नॉमिनेट किया गया.

ये है नॉमिनेशन लिस्ट-

एक्शन फिल्म में बेस्ट स्टंट

  • जवान (हाईवे चेज)
  • इक्वलाइज़र 3 (सना हुआ ग्लास छत दृश्य)
  • एक्सट्रैक्शन 2 (ओपनिंग ओनर)
  • जॉन विक: अध्याय 4 (सीढ़ी लड़ाई और पतन)
  • मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन (बेस जंप)

बेस्ट वाहन स्टंट

  • फास्ट एक्स (रोम कार चेज)
  • फेरारी (मिल मिग्लिया रेस)
  • जवान (हाईवे चेज)
  • जॉन विक: अध्याय 4 (आर्क डी ट्रायम्फ सीन)
  • मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन (रोम कार चेज)

बेस्ट एरियल स्टंट

  • एक्सट्रैक्शन 2 (हेलीकॉप्टर शूट-आउट)
  • गॉडजिला माइनस वन (गॉडजिला का चक्कर लगाने वाला विमान)
  • कंधार (हेलीकॉप्टर लड़ाई)
  • मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन (बेस जंप)
  • पथान (जेट-पैक फाइट)

बेस्ट ओवरऑल एक्शन फिल्म

  • बैलेरीना
  • गाइ रिची की द वाचा
  • निष्कर्षण 2
  • कोंडोर की मुट्ठी
  • जवान
  • जॉन विक: अध्याय 4
  • मिशन: इम्पॉसिबल - डेड - रेकनिंग पार्ट वन
  • पठान
  • खामोश रात
  • शिन कामेन राइडर

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.