ETV Bharat / entertainment

Jawan Box Office Collection Day 11: 'जवान' के निशाने पर 'KGF 2' और 'गदर 2', 11वें दिन 'King Khan' की फिल्म तोड़ सकती है ये रिकॉर्ड - जवान

Jawan Collection Day 11: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 735 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, फिल्म भारत में लगभग 439 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. आइए जानते हैं कि फिल्म 11वें दिन कितनी कमाई कर सकती हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 1:06 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान की जवान साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक रही है. एटली निर्देशित फिल्म आए दिन एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही हैं. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं. बीते 10 दिनों में किंग खान स्टारर फिल्म ने जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 439 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं ओवरसीज पर 735 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई हैं. 10 दिनों के बाद फिल्म अपने रिलीज के 11वें दिन पहुंच गई है.

सैकनिल्क के अनुमानित रिपोर्ट के अनुसार, जवान अपने 11वें दिन 35 से 36 रुपये का कलेक्शन कर सकती है. अगर यह अनुमान सही साबित हुआ है, तो फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 474 से 475 करोड़ रुपये कमाने में सफल हो जाएगी. इतना ही नहीं, जवान, केजीएफ चैप्टर 2 को पछाड़कर 11वें दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन जाएगी. केजीएफ चैप्टर 2 ने रिलीज के 11वें दिन 22.68 करोड़ रुपये कमाए थे. जैसे-जैसे जवान 500 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है, यह गदर 2 के कलेक्शन को मात देने में कामयाब हो रही है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि जवान जल्द ही अपने लाइफटाइम कलेक्शन के साथ 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. यदि यह रिपोर्ट सच साबित होती है, तो इससे शाहरुख खान को एक इतिहास रचने में मदद मिलेगी और वह एक साल में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की दो फिल्मों का ज्वाइंट कलेक्शन करने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: शाहरुख खान की जवान साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक रही है. एटली निर्देशित फिल्म आए दिन एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही हैं. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं. बीते 10 दिनों में किंग खान स्टारर फिल्म ने जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 439 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं ओवरसीज पर 735 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई हैं. 10 दिनों के बाद फिल्म अपने रिलीज के 11वें दिन पहुंच गई है.

सैकनिल्क के अनुमानित रिपोर्ट के अनुसार, जवान अपने 11वें दिन 35 से 36 रुपये का कलेक्शन कर सकती है. अगर यह अनुमान सही साबित हुआ है, तो फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 474 से 475 करोड़ रुपये कमाने में सफल हो जाएगी. इतना ही नहीं, जवान, केजीएफ चैप्टर 2 को पछाड़कर 11वें दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन जाएगी. केजीएफ चैप्टर 2 ने रिलीज के 11वें दिन 22.68 करोड़ रुपये कमाए थे. जैसे-जैसे जवान 500 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है, यह गदर 2 के कलेक्शन को मात देने में कामयाब हो रही है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि जवान जल्द ही अपने लाइफटाइम कलेक्शन के साथ 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. यदि यह रिपोर्ट सच साबित होती है, तो इससे शाहरुख खान को एक इतिहास रचने में मदद मिलेगी और वह एक साल में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की दो फिल्मों का ज्वाइंट कलेक्शन करने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 17, 2023, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.