मुंबई: शाहरुख खान की जवान साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक रही है. एटली निर्देशित फिल्म आए दिन एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही हैं. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं. बीते 10 दिनों में किंग खान स्टारर फिल्म ने जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 439 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं ओवरसीज पर 735 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई हैं. 10 दिनों के बाद फिल्म अपने रिलीज के 11वें दिन पहुंच गई है.
सैकनिल्क के अनुमानित रिपोर्ट के अनुसार, जवान अपने 11वें दिन 35 से 36 रुपये का कलेक्शन कर सकती है. अगर यह अनुमान सही साबित हुआ है, तो फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 474 से 475 करोड़ रुपये कमाने में सफल हो जाएगी. इतना ही नहीं, जवान, केजीएफ चैप्टर 2 को पछाड़कर 11वें दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन जाएगी. केजीएफ चैप्टर 2 ने रिलीज के 11वें दिन 22.68 करोड़ रुपये कमाए थे. जैसे-जैसे जवान 500 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है, यह गदर 2 के कलेक्शन को मात देने में कामयाब हो रही है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि जवान जल्द ही अपने लाइफटाइम कलेक्शन के साथ 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. यदि यह रिपोर्ट सच साबित होती है, तो इससे शाहरुख खान को एक इतिहास रचने में मदद मिलेगी और वह एक साल में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की दो फिल्मों का ज्वाइंट कलेक्शन करने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता बन जाएंगे.