ETV Bharat / entertainment

Shah Rukh Khan : 'जवान' की ग्रैंड सक्सेस से बडे़ शाहरुख खान के दाम, जानें अब कितनी फीस लेंगे 'किंग खान' - शाहरुख फीस

Shah Rukh Khan : जवान की अपार सफलता के बाद कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने अपने काम की फीस लेने का नया तरीका अपना लिया है. अब वह कुछ इस हिसाब से फीस लेंगे.

Shah Rukh Khan
बॉलीवुड के बादशाह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 3:09 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के बादशाह, पठान, किंग ऑफ रोमांस, किंग खान और अब 'जवान' शाहरुख खान का इंडियन सिनेमा में डगमगाता स्टारडम उनकी दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'पठान' और 'जवान' ने वापस दिला दिया है. शाहरुख खान ने अपनी इन फिल्मों से साबित कर दिया है कि वह अभी भी बॉलीवुड में 'जिंदा बंदा' हैं. शाहरुख खान की हालिया रिलीज एक्शन पैक्ड फिल्म 'जवान' ने तो बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रखा है. फिल्म ने 6 दिनों में 600 करोड़ (वर्ल्डवाइड) कलेक्शन कर तबाही मचा दी है. अब शाहरुख खान को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी एक फिल्म की फीस बढ़ा दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थ्री इडियट्स और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' के लिए शाहरुख ने बतौर फीस 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. यह फिल्म मौजूदा साल के आखिरी महीने में रिलीज होगी. यह फिल्म क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है. कहा जा रहा है कि शाहरुख ने 100 करोड़ के साथ फिल्म के प्रोफिट में भी हिस्सा रखा है. 'डंकी' के प्रोफिट में 60 फीसदी हिस्सा शाहरुख का होगा, ऐसा कहा जा रहा है.

  • Thank u ma’am!!! My regards to sir as well…. Now I’ll do more movies soon so u guys can go on such dates more often. Ha ha… love u https://t.co/epGjub267u

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डंकी की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू फीमेल लीड में दिखेंगी. पठान और जवान के बाद फिल्म डंकी का सक्सेस की गारंटी दी जा रही है. गौरतलब है कि डंकी के राइट्स 230 करोड़ रुपये बिके हैं.

वहीं, जवान की भी ओटीटी पर आने के लिए तैयार है और फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 250 करोड़ में बिक चुके हैं.

ये भी पढे़ं : SRK and Allu Arjun : अल्लू अर्जुन के फैन हैं 'जवान' स्टार शाहरुख खान, 3 दिन में इतनी बार देखी थी 'पुष्पा'

हैदराबाद : बॉलीवुड के बादशाह, पठान, किंग ऑफ रोमांस, किंग खान और अब 'जवान' शाहरुख खान का इंडियन सिनेमा में डगमगाता स्टारडम उनकी दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'पठान' और 'जवान' ने वापस दिला दिया है. शाहरुख खान ने अपनी इन फिल्मों से साबित कर दिया है कि वह अभी भी बॉलीवुड में 'जिंदा बंदा' हैं. शाहरुख खान की हालिया रिलीज एक्शन पैक्ड फिल्म 'जवान' ने तो बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रखा है. फिल्म ने 6 दिनों में 600 करोड़ (वर्ल्डवाइड) कलेक्शन कर तबाही मचा दी है. अब शाहरुख खान को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी एक फिल्म की फीस बढ़ा दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थ्री इडियट्स और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' के लिए शाहरुख ने बतौर फीस 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. यह फिल्म मौजूदा साल के आखिरी महीने में रिलीज होगी. यह फिल्म क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है. कहा जा रहा है कि शाहरुख ने 100 करोड़ के साथ फिल्म के प्रोफिट में भी हिस्सा रखा है. 'डंकी' के प्रोफिट में 60 फीसदी हिस्सा शाहरुख का होगा, ऐसा कहा जा रहा है.

  • Thank u ma’am!!! My regards to sir as well…. Now I’ll do more movies soon so u guys can go on such dates more often. Ha ha… love u https://t.co/epGjub267u

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डंकी की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू फीमेल लीड में दिखेंगी. पठान और जवान के बाद फिल्म डंकी का सक्सेस की गारंटी दी जा रही है. गौरतलब है कि डंकी के राइट्स 230 करोड़ रुपये बिके हैं.

वहीं, जवान की भी ओटीटी पर आने के लिए तैयार है और फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 250 करोड़ में बिक चुके हैं.

ये भी पढे़ं : SRK and Allu Arjun : अल्लू अर्जुन के फैन हैं 'जवान' स्टार शाहरुख खान, 3 दिन में इतनी बार देखी थी 'पुष्पा'
Last Updated : Sep 14, 2023, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.