मुंबई: शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. बीते गुरुवार को स्टारकिड को ब्लू साड़ी में स्पॉट किया गया था. सुहाना का ये लुक सुर्खियों से लेकर सोशल मीडिया तक छाया रहा. वहीं, शुक्रवार को 'द आर्चीज' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने गोवा ट्रिप की तस्वीरें शेयर कर एक बार फिर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
सुहाना खान इंस्टाग्राम पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहती. लेकिन जब वह इंस्टाग्राम पर आती है तहलका मचा देती हैं. इन दिनों किंग खान की प्रिंसेस गोवा ट्रिप हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रिप की कुछ खास तस्वीरें साझा की और कैप्शन में लाल दिल वाले इमोटिकॉन के साथ 'गोवा' लिखा है.
सुहाना के पोस्ट करते ही उनके फ्रेंड्स और फैंस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने कमेंट कर लिखा है, 'आपको यह सुपर क्रिएटिव कैप्शन कैसा लगा?' वहीं, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट बॉक्स में लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है.
बीते गुरुवार को मुंबई में आलिया कश्यप की सगाई में सुहाना खान ब्लू साड़ी में नजर आईं. सुहाना का ऑल ब्लू लुक ने सभी पैपराजी का ध्यान अपनी ओर खींचा. रॉयल ब्लू साड़ी पर सुहना ने ग्लोइंग मेकअप कर था. उन्होंने अपने साथ मैचिंग पर्स कैरी कर रखा था. इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हुई, जिसमें उनके इस लुक की तुलना दीपिका पादुकोण के ब्लू साड़ी (ये जवानी है दीवानी) लुक से की गई. फिलहाल किंग खान की बेटी अपनी डेब्यू फिल्म द आर्चीज के साथ अपने करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार है. जून में फिल्म का टीजर किया गया था. यह फिल्म थिएटर्स पर रिलीज ना होकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.