मुंबई : शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' की रिलीज का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. फिल्म के रिलीज होने में अब बस एक हफ्ता ही बचा है और चार साल बाद शाहरुख खान बतौर एक्शन एक्टर 25 जनवरी को थिएटर में अपने फैंस के सामने होंगे, लेकिन इससे पहले 'पठान' के मेकर्स ने बड़ा दाव खेला है. पठान मेकर्स ने अपनी नई मार्केटिंग रणनीति तैयार की है, जिसमें उसने फिल्म की स्टारकास्ट शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म से जुड़े इंटरव्यू देने पर पाबंदी लगा दी है.
मेकर्स ने ऐसा क्यों क्या?
फिल्म 'पठान' के मालिक यशराज बैनर ने अपनी नई मार्केटिंग रणनीति में तय किया है कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम फिल्म की रिलीज से पहले कोई इंटरव्यू नहीं देंगे. मेकर्स ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि फिल्म पहले ही खूब विरोध झेल चुकी है और अब आगे ऐसा कोई विवाद नहीं चाहती है, जिससे फिल्म पर बुरा असर पड़े. ऐसे में पठान के मेकर्स ने फिल्म को खुशी-खुसी रिलीज करने के लिए यह कदम उठाया है.
अजय देवगन भी कर चुके हैं ऐसा
इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक ऑफिशियल ट्वीट में दी है. इस ट्वीट में उन्होंने बताया है कि पठान अपनी प्रमोशन अपने गाने और ट्रेलर से कर रही है. बता दें, इससे पहले अजय देवगन ने फिल्म 'दृश्यम 2' के लिए इस रणनीति को अपनाया था और उन्होंने फिल्म की रिलीज से पहले कोई इंटरव्यू नहीं दिया था. बता दें, 'दृश्मय 2' साल 2022 की मोटी कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
ओटीटी पर इतने करोड़ रुपये में बिकी 'पठान'
बता दें, इससे पहले फिल्म 'पठान' के डिजिटल राइट्स 100 करोड़ रुपये में बिके हैं और फिल्म 25 अप्रैल 2023 को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही. फिल्म को लेकर हाईकोर्ट ने भी दृष्टिबाधित लोगों के लिए कुछ बदलाव के सुझाव दिए थे. यह बदलाव सिर्फ ओटीटी रिलीज के लिए दिए गये थे. दिल्ली हाईकोर्ट के यह बदलाव पठान की थिएटर रिलीज पर लागू नहीं होंगे. हाईकोर्ट ने मेकर्स को ओटीटी पर सबटाइल के साथ रिलीज करने का कहा है.
ये भी पढे़ं : PM Modi on Boycott Bollywood : पीएम मोदी की BJP नेताओं को नसीहत, फिल्मों पर बेवजह बयान देने से बचें