हैदराबाद : शाहरुख खान साउथ फिल्मों के नौजवान डायरेक्टर एटली कुमार संग फिल्म कर रहे हैं. इसका एलान बहुत पहले ही हो चुका था. हाल ही में फिल्म के टाइटल को लेकर खबर आई थी कि यह 'जवान' होगा. ऐसे में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक वायरल हो रहा है. इसे फैंस जोरों से शेयर कर रहे हैं. फिल्म के फर्स्ट पोस्टर में शाहरुख खान का लुक अलग ही नजर आ रहा है.
वायरल हो रहा 'जवान' का फर्स्ट लुक
शाहरुख खान की एटली संग कथित फिल्म 'जवान' का जो फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें शाहरुख खान के किंग चेयर पर बैठे हैं. उन्होंने हैट लगाई हुई है. ब्लैक टक्सीडो में दिख रहे शाहरुख की आंखों में लैंस भी नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के नीचे फिल्म का नाम 'जवान' लिखा हुआ है.
बता दें, फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) और ‘पठान’ (Pathaan) संग शाहरुख खान ने साउथ फिल्मों के हिट डायरेक्टर एटली कुमार संग भी एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया हुआ है. अब इस फिल्म की शूटिंग के लिए शाहरुख निकल पड़े हैं और वह अब बार-बार पैपाराजी की नजरों में आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होने वाली है. यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जिसमें शाहरुख खान और नयनतारा रोमांस करते नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम पहले लॉयन (LION) बताया जा रहा था.
इधर, मेकर्स फिल्म का पहला धमाकेदार टीजर रिलीज करने की तैयारी में हैं, जिसमें शाहरुख खान का दमदार अवतार देखने को मिलने वाला है. यह टीजर 1 मिनट 34 सेकंड का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्मों के लिए 25 टाइटल्स पर चर्चा हुई थी, जिसके बाद फिल्म का नाम जवान रखा गया है.
फिर डबल रोल में दिखेंगे शाहरुख
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल देखने को मिल सकता है. शाहरुख कई फिल्मों में डबल रोल कर चुके हैं. एक्ट्रेस नयनतारा एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में होंगी और फिल्म में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा का भी रोल होगा.