मुंबई: रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म 'एनिमल' के लिए जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं. संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना उनकी लेडी लव के रूप में नजर आएंगी. फिल्म के टीजर और पहले ट्रैक ने पहले ही फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया था, वहीं अब मेकर्स ने अरिजीत सिंह की आवाज में फिल्म के अगले ट्रैक, सतरंगा के बारे में नई जानकारी साझा की है.
आज, 25 अक्टूबर को, एनिमल के मेकर्स ने फिल्म के अगले ट्रैक का एलान किया है, जिसका टाइटल सतरंगा है. अरिजीत सिंह की मधुर आवाज में यह गाना 27 अक्टूबर को रिलीज होगा. फिल्म के ऑफिशियल पेज पर इसकी आधिकारिक घोषणा की गई. मेकर्स ने अरिजीत सिंह की आवाज में एक छोटा-सा क्लिप शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'रणबीर कपूर और अरिजीत सिंह का जादुई कॉम्बिनेशन वापस आ गया है. 27 अक्टूबर को सतरंगा आपका हो जाएगा.'
-
The magical combination of #RanbirKapoor and @arijitsingh is back!#Satranga will be all yours on 27th October ❤️#Animal2ndSong #SatrangaOn27thOct #Animal #AnimalOn1stDec #AnimalTheFilm@AnimalTheFilm @AnilKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23 @shreyaspuranik… pic.twitter.com/msf8CaqVvk
— Animal The Film (@AnimalTheFilm) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The magical combination of #RanbirKapoor and @arijitsingh is back!#Satranga will be all yours on 27th October ❤️#Animal2ndSong #SatrangaOn27thOct #Animal #AnimalOn1stDec #AnimalTheFilm@AnimalTheFilm @AnilKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23 @shreyaspuranik… pic.twitter.com/msf8CaqVvk
— Animal The Film (@AnimalTheFilm) October 25, 2023The magical combination of #RanbirKapoor and @arijitsingh is back!#Satranga will be all yours on 27th October ❤️#Animal2ndSong #SatrangaOn27thOct #Animal #AnimalOn1stDec #AnimalTheFilm@AnimalTheFilm @AnilKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23 @shreyaspuranik… pic.twitter.com/msf8CaqVvk
— Animal The Film (@AnimalTheFilm) October 25, 2023
रणबीर कपूर की फिल्म में अरिजीत सिंह के इस गाने ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल को और बढ़ा दिया है. एक फैन ने लिखा है, 'ब्लॉकबस्टर सॉन्ग लोडिंग.' वहीं, एक फैन ने लिखा है, 'सच में यार, अभी से इतना अच्छा सुनायी दे रहा है. अभी तो अलग-अलग 5 गाने या आएंगे. मजा ही मजा है. थैंक्यू एनिमल टीम. एनिमल एल्बम साल का बेस्ट एल्बम होगा.'
एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे. यह फिल्म इस साल के अंत में 1 दिसंबर, 2023 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होने वाली है.