हैदराबाद: बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस टीम इंडिया के हैंडसम खिलाड़ी शुभमन गिल संग रेस्टोरेंट में बैठी हुई हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि सारा और शुभमन एक-दूजे को डेट कर रहे हैं.
सारा और शुभमन का रेस्टोरेंट से जो वीडियो वायरल हो रहा है वह मुंबई का है. इस वीडियो में सारा अली खान पिंक आउटफिट में और शुभमन को ग्रीन और व्हाइट टी-शर्ट में देखा जा रहा है. यह वीडियो एक टिक टॉकर ने शेयर किया है. अब इस वीडियो पर यूजर्स सारा अली खान को घेरते हुए कई कमेंट्स कर रहे हैं.
-
Shubman gill date sara ali khan ko kar eha tha aur hum kisi aur hi sara ko lapet rhe the🥲#Shubmangill #CricketTwitter pic.twitter.com/oEAAXqXgOz
— Arun (@ArunTuThikHoGya) August 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shubman gill date sara ali khan ko kar eha tha aur hum kisi aur hi sara ko lapet rhe the🥲#Shubmangill #CricketTwitter pic.twitter.com/oEAAXqXgOz
— Arun (@ArunTuThikHoGya) August 29, 2022Shubman gill date sara ali khan ko kar eha tha aur hum kisi aur hi sara ko lapet rhe the🥲#Shubmangill #CricketTwitter pic.twitter.com/oEAAXqXgOz
— Arun (@ArunTuThikHoGya) August 29, 2022
एक यूजर ने लिखा है, 'चक्कर क्या है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'शुभमन हुआ सारा के प्यार में पागल'. इसी वीडियो पर ऐसे कईं कमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है. बता दें, इससे पहले शुभमन का नाम क्रिकेट के 'भगवान' और 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ा था.
वहीं, इस बात पर यूजर ने लिखा है, क्रिकेटर (सचिन) की बेटी सारा और पहले क्रिकेटर (मंसूर अली खान पटौदी) की ग्रैंड डॉटर सारा अली खान...बहुत आगे जाओगे भाई. वहीं, सारा अली खान का नाम पहले बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन संग जुड़ा था.
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया था. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष संग नजर आई थीं. सारा की झोली में अब लक्ष्मण उटेकर की अनाम फिल्म है और साथ ही वह फिल्म 'गैसलाइट' से चर्चा में हैं.
ये भी पढे़ं : करीना कपूर खान ने पति सैफ संग खेला बैडमिंटन, एक्ट्रेस की दोनों ननद ने किये ये कमेंट्स